5th Test Match Jasprit Bumrah: एक सवाल जो हर भारतीय क्रिकेट फैन के मन में उठ रहा था कि आखिर जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच से क्यों बाहर किया गया? क्या यह वाकई वर्कलोड मैनेजमेंट का मामला था या इसके पीछे कुछ और सच छिपा था? अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसने इस पूरे मामले पर से पर्दा हटा दिया है।
5th Test Match Jasprit Bumrah: पहले बताया गया वर्कलोड
पांचवें टेस्ट से पहले ही यह खबर आ गई थी कि जसप्रीत बुमराह इस निर्णायक मुकाबले में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई की ओर से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई, जिसमें कहा गया कि उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टीम से रिलीज किया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उस प्रेस नोट में कहीं भी किसी चोट का जिक्र नहीं था।
अब जो जानकारी सामने आई है वो चौंकाने वाली है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड नहीं, बल्कि घुटने में चोट लगी है। सूत्रों ने बताया कि बुमराह फिलहाल घुटने की परेशानी से जूझ रहे हैं, हालांकि अच्छी बात यह है कि यह गंभीर चोट नहीं है और इसके लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
read more: IPL 2026: इन 7 रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को करेगी उनकी टीम रिटेन, अनसोल्ड से सुपरस्टार बनने तक का सफर

पहले से पीठ की चोट से थे परेशान
दोस्तो आपको याद होगा कि बुमराह पहले भी पीठ की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी, जिस कारण उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज़ में भी आराम दिया गया था। ऐसे में जब यह खबर आई कि उन्हें वर्कलोड के तहत आराम दिया गया है, तो सभी को यही लगा कि शायद यह फिर से पीठ का ही मामला है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली।
टेस्ट सीरीज़ में निभाई थी अहम भूमिका
बुमराह इस टेस्ट सीरीज़ में भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ों में से एक रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ उनकी धारदार गेंदबाज़ी ने भारत को कई बार मैच में वापस लाने का काम किया है। ऐसे में उनका पांचवें और निर्णायक टेस्ट में न खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।
You miss the sun when it snows ! India always needs Jasprit Bumrah pic.twitter.com/v17UUkpKUs
— Sarcasm (@sarcastic_us) August 3, 2025
क्या एशिया कप तक फिट हो पाएंगे बुमराह?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं? क्योंकि टीम इंडिया की सफलता में उनका होना बेहद जरूरी है। अगर वह समय रहते ठीक नहीं होते, तो यह भारत की गेंदबाजी आक्रमण के लिए बड़ी चिंता का कारण बन सकता है।
दोस्तो फिलहाल उम्मीद यही की जा रही है कि उनकी चोट गंभीर न हो और वे जल्द ही मैदान पर वापसी करें। फैंस को जिस दिन का इंतजार है, वह है बुमराह को एक बार फिर पूरे जोश के साथ नीली जर्सी में गेंदबाजी करते हुए देखना।