होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

Dream11 Grand League जीतने के 8 पक्के फॉर्मूले: 1 करोड़ तक जीतने का पूरा तरीका!

On: July 2, 2025 2:19 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Dream11 Grand League: Dream 11 ये शब्द कभी न कभी आपने भी सुना होगा , ये सुनते ही सबके मन मे एक सवाल जरूर आया होगा , की हम भी ड्रीम 11 पर हम भी 1 करोड़ जीते आप लोगों ने कोशिश भी किया होगा , लेकिन कभी भी जीत नहीं पाये होंगे , मगर आप भी Dream 11 पर GL जीतना चाहते हो तो, आपको कुछ ज़रूरी बातों का ज्ञान होना आवश्यक है, जैसे कि मैच किन दो टीमों के बीच खेला जायेगा, मैच के लिए पिच रिपोर्ट किस तरह की है, पिच पर किसको मदद मिलने वाली है, स्पिनर गेंदबाजों को या तेज़ गेंदबाजों को,या पिच पर पूरी तरह से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी |

साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखना होता है, कि क्या दोनों टीमें बराबार मजबूत है या एक टीम ज्यादा मज़बूत है, साथ ही इसके अलावा और कई बाते होती है जो ध्यान में रख कर एक फैंटेसी एक्सपर्ट टीम बनाता है,
दरअसल मेरा नाम पंकज यादव है, और हम यूट्यूब चैनल पर पिछले 6 सालों से आप लोगों को अपनी टीम फ्री में दे रहे है, क्योंकि हम ने 17 जनवरी 2019 को फैंटेसी की दुनिया में पहला क़दम रखा था, तो आज हम आपके पूरे फैंटेसी करियर के अनुभव से आपको कुछ ज़रूरी बाते बताने वाले है, जिससे एक आपको Fantasy में Grand League जीतने में काफी मदद मिलेगी |

Grand League ki Team kaise Banaye

लेकिन इस से पहले जानते है,की ग्रैंड लीग ( GL ) टीम क्या होती है ?

Grand League उस लीग को कहते है, जिसमें आप कम पैसे लगाकर 1 करोड़ से 2 करोड रुपए तक जी सकते हैं ग्रैंड लीग की एंट्री फीस कम होने के साथ-साथ मुकाबला काफी बड़ा होता है, मतलब कि GL के एक कांटेस्ट में एक साथ लाखों लोग खेलते है,
इसके साथ ही Dream 11 पर कुछ छोटी लीग भी होती है जिसे हम Small League के नाम से जानते है

Small League क्या होती है ?

ये छोटी लीग की ऐसी प्रतियोगिताएं होती हैं जिसमें एक साथ काम प्रतियोगी खेलते हैं इनकी संख्या एक से 100 या इस से ज्यादा या इस से कम भी होती है, साथ ही इनकी Entry Fees ज्यादा होती है

Grand League और Small League में क्या अन्तर होता है ?

. Grand League ग्रैंड लीग GL में खेलने वालों की संख्या काफ़ी ज़्यादा होती, जबकि Small League में ऐसा नहीं होता है

. GL में Entry Fees कम होती है, जबकि Small League में Entry Fees ज्यादा होती है

. GL जीतने के लिए काफी Risky और unique टीम बनाना होता है, जबकि small League Team थोड़ा Safe होती है और जीतने का मौका ज्यादा होता है,

Grand League Winning Tips and Tricks

ग्रैंड लीग जीतने के लिए, आपको रिसर्च और एक अच्छी रणनीति की आवश्यकता है | टीम बनाने से पहले, पिच, मौसम की जानकारी, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जानकारी होना चाहिए, साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना जरूरी है, जो अच्छे फॉर्म में हो और उनका टीम सिलेक्शन कम होना चाहिए |

1 . पिच और मौसम की सटीक जानकारी

पिच रिपोर्ट :

मैच किस पिच पर खेला जा रहा है, इस पर बल्लेबाजों या गेंदबाजों का राज होता है, साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखना होता है कि क्या पिच दूसरी पारी में स्लो तो नहीं हो जाएगी, तो इसके हिसाब से टीम बनाना होता है ,

मौसम Weather :

मौसम एक अहम भूमिका निभाता है, मैच में मैच शुरू होने से पहले ये ध्यान में रखना होता है कि मैच पर बदल है या धूप, अगर बदल छाए हुए है तो उस समय हम लोगों को ऐसे गेंदबाजों को टीम में ले सकते है, जिन गेंदबाजों की गेंद शुरुआत में स्विंग करे और विकेट चटका कर दे सके,
इसके साथ ये भी ध्यान रखना होता है कि क्या दूसरी पारी में ओस आयेगी या नहीं अगर ओस आती है,तो हमको उन गेंदबाजों को कम कर देना चाहिए जो लास्ट में ओवर कराए, उनकी जगह पर दूसरी पारी में तेज़ खेलने वाले बल्लेबाजों को ले सकते है

2 खिलाड़ियों का चयन:

TopOrder बल्लेबाज

ज्यादातर लोग उन खिलाड़ियों को टीम में लेते है को बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते है,
लेकिन हमेशा ऐसा नहीं करना होगा है, मान लो कि मैच भारत और श्रीलंका का है श्रीलंका पहले बैटिंग कर रही है तो उस वक्त आप श्री लंका के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को ड्रॉप कर के चल सकते हो क्योंकि सामने से गेंदबाजी बुमराह जैसे बॉलर करने वाले है,
तब करना होता है आपको की आप मिडिल ऑडर के बल्लेबाजों को ले और अगर को बल्लेबाज बुमराह के सामने अच्छा खेलता है तो उसको जरूर ले फिर वहां कही पर बैटिंग करता हो

ऑलराउंडर:

दो या तीन ऑलराउंडर चुने जो कि बल्लेबाजी के साथ अपने कोटे से सारे ओवर करते हो, ऐसे खिलाड़ियों को जरूर ले

गेंदबाज:

ऐसे गेंदबाजों को टीम में शामिल करना होता है, जो डेथ और शुरुआत में बोलिंग करते हो, साथ हे अगर को अलग टाइप का बोलर है तो उसको जरूर ले

  1. कप्तान और उप-कप्तान का चयन:
    कप्तान और उप-कप्तान का चयन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे आपकी टीम के प्रदर्शन को प्रभावित करते हैं.
    क्योंकि कप्तान आपको देता है 2 गुना पॉइंट्स जबकि उप कप्तान आपको देता है 1.5 गुना पॉइंट्स ,
    ऐसे खिलाड़ी को कप्तान और उप-कप्तान बनाएं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों और जो आपके लिए अधिक अंक ला सकें.
    आप कम-से-कम 5% से कम-से-कम 20% वाले खिलाड़ियों को भी कप्तान और उप-कप्तान बना सकते हैं.
    अगर उन प्लेयर्स के रिकॉर्ड उस ग्राउंड के साथ सामने वाली टीम के खिलाफ़ काफी अच्छे है
  2. Grand league ग्रैंड लीग जीतने के लिए कितनी टीमें बनाएं

ग्रैंड लीग कभी भी एक टीम से नहीं खेलें ग्रैंड लीग के लिए कम से कम 5 से 10 टीम अवश्य बनाएं। ग्रैंड लीग में आपके पास जितनी ज्यादा टीमें होगी आपके जीतने की संभावना उतनी ज्यादा होगी।
कप्तान और उपकप्तान बदलकर कम से कम 5 से 10 टीम GL ग्रैंड लीग के लिए तैयार करें।

  1. टॉस होने के बाद टीम रिव्यू करे
    काफी सारे लोग मैच स्टार्ट होने के बहुत पहले ही टीम बनाकर कांटेस्ट जॉइन करके छोड़ देते है और टॉस होने के बाद अपनी टीम का रिव्यू नही करते है, अगर आप भी ऐसी गलती करते है तो अब से आपको ऐसा नही करना है, टॉस होने के बाद प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हुआ है और कौन सा टीम पहले बेटिंग करेगा, यह सब देखने के बाद आपको अपनी टीम रिव्यू करनी है और अगर कुछ बदलाव करने की जरूरत हो तो बदलाव करना है.
  2. सभी प्लेयर्स के Recent Performance देखें

टीम बनाने से पहले आपको ये भी जानना काफी जरूरी होता है कि आप जिस खिलाड़ी को टीम में ले रहे हो उसने पिछले कुछ मैचों में किस तरह का प्रदर्शन किया है, साथ ही अगर कोई अच्छा खिलाड़ी है जो फॉर्म में नहीं है, फिर भी उसे टीम में आप ले सकते है |

जैसे मन लेते है कि विराट कोहली लॉस्ट के 5 मैचों में मात्र 50 रन हे बना सके है, अच्छी फॉर्म में नहीं है और टीम का मैच पाकिस्तान के खिलाफ है, उस स्थिति में काफी लोग विराट कोहली को टीम में नहीं लेंगे लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करना है आपको टीम में ले की ही जाना चाहिए |
क्योंकि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते है, तो आप टीम में जरूर ले

  1. टीमों के H2H रिकॉर्ड देखे

जिन दो टीमों के बीच मुकाबला होने वाला हो, सबसे पहले ये पता करना होता है कि दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कितनी बार खेली है कौन सी टीम मजबूत है, कौन से कमजोर है, अगर दोनों टीमें बराबार है तो सामना खिलाड़ियों को टीम में रहे

आपका Luck भी अच्छा होना चाहिए
देखिये ग्रैंड लीग में लाखों-करोड़ो लोग खेलते है और लाखों करोड़ो लोगो के टीम को पीछे छोड़ कर 1st पर आकर करोड़ रुपए जीतने के लिए कही न कही Luck यानी की आपकी किस्मत का अच्छी होगा भी जरूरी है, कभी कभी एक प्लेयर के वजह से या केवल 5, 10 पॉइंट्स से लोग ग्रैंड लीग हार जाते है क्योकि यहा पर उनका किस्मत अच्छा नही होता, तो ड्रीम 11 में ग्रैंड लीग जीतने के लिए Luck भी मायने रखता है, लेकिन अगर आप सही रणनीति के साथ टीम बनाते रहेंगे तो कभी न कभी आप भी ड्रीम 11 में ग्रैंड लीग जीत सकेंगे.

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment