IND vs ENG: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाएं, जिसमें इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली और बेन डकेट, रूट, वोक्स और ब्रैंडन कार्स शामिल थे |
जबकि दूसरी पारी में बुमराह ने 19 ओवर की शानदार गेंदबाजी में 3 ओवर मेडेन फेक और 57 रन दिए लेकिन बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला था और भारत इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से पहला टेस्ट हार गया था
जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट से हुए बाहर !
इंग्लैंड-भारत के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबले 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा, इस मैच से तेज़ गेंदबाज बुमराह बाहर रहने वाले है, जो कि भारत के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
भारतीय टीम के मुख्य हेड कोच गौतम गम्भीर ने इस बात की पहले ही पुष्टि की दी थी कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सीरीज के 2 मुकाबले मिस करने वाले है यानी कि सिर्फ 3 मैच खेलेंगे.
जिसमें से एक खेल चुके है ।
अब बचे चार में से 2 मैच ही खेलेंगे और भारत का अगला मैच एजबेस्टन में खेला जायेगा जहां पिच पर स्पिनर को मदद मिलती है तो ऐसे में भारत बुमराह को वर्कलोड के चकते आराम से रहा है।
अब कौन लेगा बुमराह की जगह ?
सबसे बड़ा सवाला है. जहां विकल्पों की बात करे तो भारत के पास पेस बोलिंग के लिमिटेड विकल्प ही है। सिराज, प्रसिद्ध और शार्दुल ठाकुर की तिकड़ी पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सकी थी . अब अगले विकल्प के तौर पर भारत के पास सिर्फ अर्शदीप सिंह और आकाशदीप ही बचे है, जिसमें से एक को चुनना टीम मैनेजमेट के लिए आसान नहीं है ।

आकाश दीप की ताकत और प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही रांची में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. आकाश ने अपने पहले मैच में ही जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप को आउट किया था, ये प्रदर्शन आकाश एक भारत कंडीशन में था, लेकिन अब बारी इंग्लैंड कंडीशन की है तो अपनी गेंद को शुरुआत में स्विंग करा सकते है, जो कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है.
आकाश ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 7 मैचों की 12 पारियों में 15 विकेट ले चुके है
अर्शदीप सिंह की ताकत और प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, हालांकि अर्शदीप ने लाल गेंद से 2023 में केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेला है, जहां उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट लिए है . तब उनका एवरेज 41.76 रहा ।
हालांकि की अगर अर्शदीप सिंह खेलते है तो भारतीय तेज़ गेंदबाजी में काफ़ी विविधता आएगी, बाएं हाथ के गेंदबाज होने के कारण गेंद एंगल से अन्दर आएगी तो बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है, अर्शदीप को व्हाइट गेंद का काफ़ी अनुभव है तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक सकते है।
हालांकि की टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पैल की जरूरत होती है तो ऐसे में भारत के लिए अर्शदीप को मौका देना बैकफायर कर सकता है, क्योंकि वह जगह विश्व के सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह की लेंगे, तो ऐसे में ये पलड़ा आकाशदीप की तरह जा सकता है।
लेकिन अंतिम फैसला टीम मैनेजमेट का ही होगा कि दूसरे टेस्ट के लिए सुरक्षित आकाश दीप को चुने या जोखिम अर्शदीप को मौका दे