IND-W vs ENG-W T20I: भारतीय विमेंस की टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां भारत को 5 T20 मैच और 3 ODI मैच खेलने है, टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नियमित कप्तान हरमनप्रीत की अनुपस्थित में ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में खेला जा चुका है.
जिसमें इंग्लैंड विमेन को 97 रनों की हार का सामना करना पड़ा था।
स्मृति मांधना ने इस मुकाबले में अपने करियर का पहला टी20 शतक लगाया था । अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे खेला जायेगा,तो चलिए जान लेते है कि दोनों टीमों की क्या संभावित प्लेइंग 11 होगी साथ की पिच और मौसम के बारे में जानते है।
कैसा रहा पहले मुकाबले का हाल ?
पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 210 रन बनाए। ओपनर्स शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार
शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। शैफाली के आउट होने के बाद मंधाना और हरलीन देओल ने आरुामक बल्लेबाज़ी जारी रखी। मंधाना ने शानदार 112 रन बनाए जबकि देओल ने 43 रनों की तेज़ पारी खेली। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट हो गए। कप्तान नताली स्काइवर ने जरूर 66 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाई और पूरी टीम सिर्फ 113 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 97 रनों से इस मुकाबले में जीत हासिल की।

भारत महिला टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शैफाली वर्मा,स्मृति मंधाना,अमनजोत कौर,हरमनप्रीत कौर (कप्तान),जेमिमा रोड्रिग्स,ऋचा घोष (विकेटकीपर),दीप्ति शर्मा,स्नेह राणा,राधा यादव,अरुंधति रेड्डी ,श्री चरनी
इंग्लैंड महिला टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन :
डैनी व्याट,सोफिया डंकले,नताली साइवर-ब्रंट (कप्तान),एलिस कैप्सी,एमी जोन्स (विकेटकीपर),पेज स्कॉलफील्ड,एमिली अर्लट,सोफी एक्लेस्टोन,चार्ली डीन,लिन्सी स्मिथ,लॉरेन बेल
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल ?
इस मैदान पर अब तक केवल 1 महिला T20 का मुकाबला खेला गया है, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी थी, बाक़ी इस मैदान पर महिला हंड्रेड लीग के अब 13 मैच खेले जा चुके है, इस लीग में ज़्यादा मैच हाई स्कोरिंग रहे थे।
बाक़ी इस मैच की बात करे तो आज के मैच की पिच पर लगभग 170 से ज़्यादा रन बन सकते है और स्पिन एक बार आज के मैच में काफ़ी अच्छी प्रदर्शन कर सकते है जैसा कि पिच को देखने से लगता है
जबकि मौसम की बात करें तो आज के दिन नॉटिंघम में दोपहर के समय मैदान पर बादल छाए रहेंगे वही 60% बारिश की संभावना है