Asia Cup 2025 schedule: एशिया कप 2025 की शुरुआत सितम्बर के पहले सप्ताह में सकती है, स्पोर्टस तक को मिली जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का आगाज़ 4 या 5 सितंबर से हो न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है. साथ ही इसकी भी काफ़ी संभावना है कि टूर्नामेंट यूएई में खेला जाए.
वैसे तो भारत 2025 में होने वाले एशिया कप के टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन पाकिस्तान की टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के मुकाबले भारत से बाहर ही खेले जाएंगे ये बात तय है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रहे है उनकी माना जाए तो पूरा टूर्नामेंट ही भारत के बाहर खेला जा सकता है।
एशिया कप में कब होगा IND-PAK का मैच ?
एशिया कप के 17वें संस्करण में भारत और पाकिस्तान 7 सितंबर को दुबई में एक दूसरे के खिलाफ़ भिड़ेंगे, यह वही स्थान है जहाँ उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच खेले थे।
इस एशिया कप के फाइनल कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, खबरों की माना जाए तो इसका फाइनल मैच 21 सितंबर को हो सकता है
इससे पहले कहीं ऐसी खबरें थी की पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में किए गए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मैच नहीं होंगे लेकिन अब इसे पूरी तरह से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है ।
Asia Cup 2025 का प्रारूप :
यह एशिया कप T20 के प्रारूप में खेला जायेगा इसमें छह टीमें खेलने वाली है। भारत, पाकिस्तान,श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान और यूएई की टीमें हैं। टी20 एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज और सुपर फ़ोर प्रारूप में खेला जाएगा।
भारत बनाम पाकिस्तान का पिछला मुकाबला:
इस टूर्नामेंट की गत चैंपियन टीम भारत है क्योंकि भारत ने श्री लंका को 10 विकेट से हराकर वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप को अपने नाम किया था। पिछली बार भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कोलंबो में मुकाबला हुआ था। विराट कोहली और केएल राहुल के शतकों की बदौलत भारत ने 356/2 का स्कोर बनाया। कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए और पाकिस्तान की टीम 128 रन पर आउट हो गई और भारत ने मैच 228 रन से जीत लिया।

इस बार एशिया में किसका पलड़ा भारी?
अगर कागज़ पर देखा जाए तो भारत सबसे मज़बूत और संतुलित टीम लगती है।
वहीं, पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी किसी भी मैच का रुख पलट सकती है। ऐसे में एशिया कप 2025 एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबलों का गवाह बन सकता है। बाकी श्रीलंका और बांग्लादेश से भी सरप्राइज़ की पूरी उम्मीद है। यही तो क्रिकेट की खूबसूरती है — कुछ भी हो सकता है!