Ind vs Eng, 2nd Test, Day 2: एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन अब भारत की नजर मिशन 500 को अंजाम देने पर होगी. मिशन 500 से मतलब 500 रन के स्कोर से हैं. टीम इंडिया चाहेगी की वो उस स्कोर तक पहुंचे, ताकि इंग्लैंड पर शुरुआत से ही दबाव बनाया जा सके. भारत की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 310 रन बना लिए थे. पहले दिन रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल विकेट पर नाबाद रहे थे.
क्यों जरूरी है 500 रन तक पहुंचना?
इस मैदान की पिच पर रन बनाना आसान नजर आ रहा है। ऐसे में भारत की कोशिश होगी कि पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर खड़ा करे जिससे इंग्लैंड की टीम पर दबाव डाला जा सके। Test cricket में 500 रनों का दबाओ काफी होता है इंग्लैंड जैसी जगह पर अगर भारत 500 रन के आसपास पहुंच जाता है तो इंग्लैंड इस स्कोर के करीब पहुंचना चाहेगी और तेज़ खेलने के चक्कर में काफी गलतियां हो सकती है और विकेट भी गिर सकते है।
इंग्लैंड की गेंदबाजी पर नजर
आज Ind vs Eng, 2nd Test, Day 2 मे दिन की शुरुआत में भारत को इंग्लैंड की गेंदबाजी पर नजर रखनी होगी क्योंकि शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद और स्विंग मिल सकती है, ऐसे में वोक्स और कार्स की जोड़ी भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है, इसके साथ नज़ारे बेन स्टोक्स पर भी होंगी क्योंकि इस टेस्ट के पहले ही दिन 87 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे जायसवाल को आउट किया था।
भारत की आगे की रणनीति
भारत ने अब तक 310 रनों तक पहुंच गया है और 500 रन तक पहुंचने के लिए भारत को आज दिन के पहले 1 घंटे को आराम से खेल कर निकलना होगा, उसके बाद भारतीय बल्लेबाज अपने हिसाब से गेम को खेले सकते है, फ़िलहाल अभी भारत के लिए बल्लेबाजी कप्तान शुभमन गिल और जड़ेजा कर रहे है ।
आने वाले बल्लेबाजों में नाम वॉशिंगटन सुन्दर, आकाश दीप, सिराज और ‘प्रसिद्ध कृष्ण है