होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

IND vs ENG Day 2: भारतीय कप्तान Shubman gill ने दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास, भारत 500 पार

On: July 3, 2025 2:21 PM
Follow Us:
IND vs ENG Day 2
---Advertisement---

IND vs ENG Day 2 Test Live Cricket Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है। रविंद्र जडेजा ने 137 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाए। उन्हें जोश टंग ने आउट किया। शुभमन गिल और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 279 गेंद में 203 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल ने 311 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया है

इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय

गिल अब इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर (221 रन, 1979) और राहुल द्रविड़ (202 रन, 2002) ऐसा कर चुके हैं। गिल इंग्लैंड में सर्वोच्च पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं।

इसके अलावा गिल SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान बने। इससे पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। उन्होंने 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड में गिल दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।

Gill ने खत्म किया 23 साल का सूखा

गिल से पहले सुनील गावस्कर ने 1979 और राहुल द्रविड़ ने 2002 में यह कमाल किया था।
ऐसे में 23 साल बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ा। द्रविड़ ने 2002 में 217 रन की पारी खेली थी। 1979 में गावस्कर ने 221 रन की पारी खेली थी। गिल का यह टेस्ट करियर में पहला दोहरा शतक भी है।

गिल के दोहरे शतक से भारत 500 पार

आज Ind vs Eng Day 2 दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत का स्कोर 310 रन थे उसके बाद भारत की परी रविंद्र जडेजा और कप्तान शुभमन गिल ने संभाली दोनों के बीच भी दोहरे शतक से ज्यादा की साझेदारी हुए और जड़ेजा से इस साझेदारी में 89 रनों की पारी खेली हालांकि भारत का स्कोर 500 रनों के पार चला गया है कप्तान गिल अभी भी 231 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है।
500 पार जाते ही इंग्लैंड टीम पर काफी दबाव आ चुका होगा।

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment