होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

Neeraj Chopra Classic 2025: नीरज ने Bengaluru में 86.18 मीटर भाला फेंककर जीता खिताब

On: July 5, 2025 4:59 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Neeraj Chopra Classic 2025:भारत के गोल्डन बॉय के नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 86.18 मीटर की जबरदस्त थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया. यह थ्रो उन्होंने तीसरे प्रयास में किया. केन्या के जूलियस येगो दूसरे और श्रीलंका के रुमेश पथिरागे तीसरे स्थान पर रहे.

Neeraj Chopra Classic 2025

फाउल रहा नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो

नीरज का पहला प्रयास Neeraj Chopra Classic 2025 मे फाउल रहा, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 82.99 मीटर की थ्रो कर लय वापस हासिल की. तीसरे प्रयास में 86.18 मीटर फेंककर उन्होंने मुकाबले में निर्णायक बढ़त बना ली. हालांकि चौथे प्रयास में फाउल हुआ, लेकिन पांचवें प्रयास में 84.07 मीटर की थ्रो के साथ उन्होंने अपनी बढ़त बरकरार रखी.

नीरज के नाम है 2 ओलिंपिक मेडल

चैंपियन नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले इकलौते प्लेयर है । उन्होंने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल और पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था , इस खेल में नीरज ने अपनी अलग पहचान बनाई है आज एनसी क्लासिक टूर्नामेंट से पहले नीरज ने अपने कोच चेक गणराज्य के महान भाला फेंक खिलाड़ी रहे जेलेजनी को सम्मानित किया था। एनसी क्लासिक टूर्नामेंट 2025 का आयोजन पहले हरियाणा शहर के पंचकुला में होना था लेकिन लाइट की व्यवस्था न होने के कारण इसे बेंगलुरु में स्थगित कर दिया गया ।

दिग्गज एथलीटों ने लिया हिस्सा

नीरज के अलावा अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, चेक गणराज्य के मार्टिन कोनेक्नी, पोलैंड के सिप्रियन म्रजिगलोड, ब्राजील के लुइज मौरिसियो, जर्मनी के थॉमस रोहलर, और भारत के सचिन यादव, साहिल सिलवाल, रोहित यादव और यशवीर सिंह शामिल थे।

कुछ बड़े एथलीटों रहे इवेंट से बाहर

ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और एशियन गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट भारत के किशोर जेना चोट के चलते प्रतियोगिता से बाहर हो थे। जबकि पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अर्शद नदीम भी हाल में हुए पाकिस्तान के द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले के चलते इस इवेंट का हिस्सा नहीं थे।

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment