Wimbledon 2025 Final Match: ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट में आज Wimbledon 2025 में मेंस सिंगल का फाइनल दो दिक्कत खिलाड़ियों के बीच होने वाला है, रोमांस अपने चरम पर होगा। जहां स्पेन के कार्लोस अल्काराज लगातार तीसरी बार किताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे, वहीं दूसरी तरफ दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी यानिक सिनर पहली बार इस विंबलडन की ट्रॉफ़ी को जीतने के इरादे से उतरने वाले है। ये मुक़ाबला ग्रास कोट पर खेला जायेगा। इससे पहले बीती रात को महिला एकल सिंगल का मुक़ाबला iga swiatek जीत कर अपने नाम किया था।
सेमीफाइनल में दोनों का कैसा रहा प्रदर्शन
विंबलडन 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में कार्लोस अल्काराज ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में सिनर ने सर्विया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार विंबलडन फाइनल का टिकट कटाया।
Wimbledon 2025 Final Match में किसका होगा पलड़ा भारी.
दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 12 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें अल्काराज को 8 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि सिनर को सिर्फ 4 बार ही जीत मिली है। इसके अलावा अल्काराज ने सिनर के खिलाफ पहले 5 मैचों में जीत ही हासिल की है, बड़े मुकाबलों में अल्काराज का रिकॉर्ड काफ़ी शानदार है।
अब तक 5 बार फाइनल खेला है और हर बार जीत मिली है इस खिलाड़ी को।
हालांकि की सिनर के लिए एक अच्छी बात ये है कि अपने सेमीफाइनल मैच में जोकोविच को हराया था। तो उनके पास आत्मविश्वास काफी होगा इस मुकाबले को ले कर।
फाइनल का इंतजार
Wimbledon 2025 का Final मैच आज 13 जुलाई को होने वाला है इस रोमांचक मुकाबले के लिए टेनिस प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां एक तरह होंगे अल्काराज अपने जीत को हैट्रिक लगाने को बेताब तो दूसरी तरफ़ होंगे सिनर अपने करियर की पहली की किताब जीतने के इरादे से उतरने वाले हैं।