होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

IND W vs ENG W 3rd ODI: सीरीज का फाइनल मुकाबला आज, कहां और कब देख सकते हैं लाइव मुकाबला

On: July 22, 2025 9:12 AM
Follow Us:
IND W vs ENG W 3rd ODI: सीरीज का फाइनल मुकाबला आज, कहां और कब देख सकते हैं लाइव मुकाबला
---Advertisement---

IND W vs ENG W 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी मंगलवार, 22 जुलाई को खेला जाएगा। दोस्तो, दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीतकर इस सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया है और अब आखिरी मुकाबले में सब कुछ दांव पर लगा है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहला मुकाबला अपने नाम किया था, लेकिन लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में बारिश के कारण ओवर घटने के बावजूद इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और आठ विकेट से जीत हासिल की।

फाइनल में सबकी नजरें हरमनप्रीत, स्मृति और जेमिमा पर

दूसरे मैच में भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स फ्लॉप रहीं। भारत की टीम 29 ओवर में सिर्फ 143 रन ही बना पाई। इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, जहां एमी जोन्स ने नाबाद 46 रनों की शानदार पारी खेली। अब तीसरे वनडे में हर भारतीय फैन की नजरें इन बल्लेबाजों पर होंगी कि वो कैसे टीम को जीत दिलाएंगी।

IND W vs ENG W 3rd ODI: सीरीज का फाइनल मुकाबला आज, कहां और कब देख सकते हैं लाइव मुकाबला

कहां और कब देख सकते हैं लाइव मुकाबला

दोस्तो भारत बनाम इंग्लैंड महिला तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच शाम 5:30 बजे भारतीय समय अनुसार शुरू होगा और टॉस 5 बजे होगा। अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो Sony Sports Network पर लाइव टेलीकास्ट मिलेगा, वहीं SonyLiv और Fancode ऐप या वेबसाइट पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगा।

IND W टीम की प्लेइंग 11:

  1. स्मृति मंधाना
  2. यास्तिका भाटिया
  3. हरलीन देओल
  4. हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  5. जेमिमा रोड्रिग्स
  6. रिचा घोष (विकेटकीपर)
  7. दीप्ति शर्मा
  8. स्नेह राणा
  9. अरुंधति रेड्डी
  10. राधा यादव
  11. सायली सतघारे

ENG W टीम की प्लेइंग 11:

  1. टैमी ब्यूमोंट
  2. एम्मा लैम्ब
  3. नैट स्किवर ब्रंट (कप्तान)
  4. सोफिया डंकले
  5. ऐलिस कैप्सी
  6. एमी जोन्स (विकेटकीपर)
  7. ऐलिस डेविडसन रिचर्ड्स
  8. चार्लोट डीन
  9. सोफी एक्लेस्टन
  10. लॉरेन बेल
  11. केट क्रॉस

FAQ: IND W vs ENG W 3rd ODI

प्रश्न: IND W vs ENG W तीसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा?
उत्तर: यह मुकाबला मंगलवार 22 जुलाई को इंग्लैंड के चेस्टर-ले-स्ट्रीट स्थित रिवरसाइड ग्राउंड में शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।

प्रश्न: इस मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
उत्तर: मैच Sony Sports Network पर टेलीकास्ट होगा और SonyLiv व Fancode ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment