NZ vs SA T20 Tri-Series: क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त कई सीरीज एक साथ चल रही हैं और इन्हीं में से एक ज़बरदस्त ट्रायंगुलर टी20 सीरीज ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और मेज़बान ज़िम्बाब्वे टीमें आमने-सामने हैं। हाल ही में खेले गए एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि हारने के बावजूद साउथ अफ्रीका को भी फाइनल्स का टिकट मिल गया।
NZ vs SA T20 Tri-Series: SA को भी फाइनल में जगह
ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कप्तान मिचेल सैंटनर का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को पूरी तरह से जकड़ लिया। रासी वान डर डुसेन, रूबिन हरमन और ब्रेविस जैसे बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट हो गए। साउथ अफ्रीका की टीम एक मामूली स्कोर तक सिमट गई।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से डेविन कॉनवे और टिम सिफर्ट ने जबरदस्त शुरुआत दी। सिफर्ट ने नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। ये इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की दूसरी जीत थी।

फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका?
अब सवाल ये है कि इतने करारी हार के बावजूद साउथ अफ्रीका को फाइनल्स में एंट्री कैसे मिल गई? दरअसल, इस सीरीज में ज़िम्बाब्वे ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है और वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को दो बार हराया और इसी वजह से उसके खाते में चार अंक हैं। न्यूजीलैंड अब तक तीन में तीन मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ पहले स्थान पर है और साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर।
💚End of Match💚
— Kiwi Cricket Kōrero (@KiwiCricketChat) July 22, 2025
A third victory in the tri-series for the Blackcaps with Tim Seifert's 66* leading the way in the chase of 135.
Adam Milne and Mitchell Santner bowled well with two wickets each.#NZvSA pic.twitter.com/z8TTXmE3eC
अब होगी न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका की फाइनल भिड़ंत
अब अगला मुकाबला 24 जुलाई को न्यूजीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच होगा, लेकिन इसका असर फाइनल की तस्वीर पर नहीं पड़ेगा। फाइनल मुकाबला 27 जुलाई को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या न्यूजीलैंड फाइनल में भी अपनी दबदबा कायम रखता है या साउथ अफ्रीका इस हार का बदला लेता है। आपकी इस सीरीज को लेकर क्या राय है? कमेंट में जरूर बताएं।
इसे भी पड़े : ओलंपिक 2028 में India vs Pakistan का महामुकाबला होगा या नहीं, अब हो गया क्लियर, जानिए क्या हुआ