होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

NZ vs SA T20 Tri-Series: साउथ अफ्रीका हारकर भी फाइनल में पहुंच गया, जानिए कैसे Points Table में हुआ फेरबदल?

On: July 24, 2025 7:25 AM
Follow Us:
NZ vs SA T20 Tri-Series: साउथ अफ्रीका हारकर भी फाइनल में पहुंच गया, जानिए कैसे Points Table में हुआ फेरबदल?
---Advertisement---

NZ vs SA T20 Tri-Series: क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त कई सीरीज एक साथ चल रही हैं और इन्हीं में से एक ज़बरदस्त ट्रायंगुलर टी20 सीरीज ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और मेज़बान ज़िम्बाब्वे टीमें आमने-सामने हैं। हाल ही में खेले गए एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि हारने के बावजूद साउथ अफ्रीका को भी फाइनल्स का टिकट मिल गया।

NZ vs SA T20 Tri-Series: SA को भी फाइनल में जगह

ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कप्तान मिचेल सैंटनर का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को पूरी तरह से जकड़ लिया। रासी वान डर डुसेन, रूबिन हरमन और ब्रेविस जैसे बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट हो गए। साउथ अफ्रीका की टीम एक मामूली स्कोर तक सिमट गई।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से डेविन कॉनवे और टिम सिफर्ट ने जबरदस्त शुरुआत दी। सिफर्ट ने नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। ये इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की दूसरी जीत थी।

NZ vs SA T20 Tri-Series: साउथ अफ्रीका हारकर भी फाइनल में पहुंच गया, जानिए कैसे Points Table में हुआ फेरबदल?

फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका?

अब सवाल ये है कि इतने करारी हार के बावजूद साउथ अफ्रीका को फाइनल्स में एंट्री कैसे मिल गई? दरअसल, इस सीरीज में ज़िम्बाब्वे ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है और वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को दो बार हराया और इसी वजह से उसके खाते में चार अंक हैं। न्यूजीलैंड अब तक तीन में तीन मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ पहले स्थान पर है और साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर।

अब होगी न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका की फाइनल भिड़ंत

अब अगला मुकाबला 24 जुलाई को न्यूजीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच होगा, लेकिन इसका असर फाइनल की तस्वीर पर नहीं पड़ेगा। फाइनल मुकाबला 27 जुलाई को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या न्यूजीलैंड फाइनल में भी अपनी दबदबा कायम रखता है या साउथ अफ्रीका इस हार का बदला लेता है। आपकी इस सीरीज को लेकर क्या राय है? कमेंट में जरूर बताएं।

इसे भी पड़े : ओलंपिक 2028 में India vs Pakistan का महामुकाबला होगा या नहीं, अब हो गया क्लियर, जानिए क्या हुआ

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment