मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के दौरान गंभीर चोट लग गई। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में उनका दाहिना पैर चोटिल हो गया। शुरुआत में लगा कि गेंद तेज लगी है और स्प्रे से राहत मिल जाएगी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, स्थिति गंभीर होती गई। उनका पैर सूज गया और उसमें से खून भी निकलने लगा। हालत इतनी खराब थी कि उन्हें मैदान से स्ट्रेचर के जरिए बाहर ले जाया गया।
BCCI और साईं सुदर्शन ने दी जानकारी
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साईं सुदर्शन ने बताया कि ऋषभ पंत को काफी दर्द हो रहा था और उन्हें तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट रात भर में आ जाएगी और शायद कल तक साफ हो पाएगा कि पंत दोबारा मैदान पर लौट पाएंगे या नहीं। उन्होंने माना कि पंत की अनुपस्थिति से टीम को बल्लेबाजी में नुकसान झेलना पड़ सकता है।

BCCI का आधिकारिक बयान
बीसीसीआई ने भी बयान जारी कर कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट आई है और उन्हें स्कैन के लिए स्टेडियम से बाहर ले जाया गया है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
टीम इंडिया की स्थिति और आगे की चिंता
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट पर 264 रन बनाए हैं। यशस्वी जैसवाल ने 58, केएल राहुल ने 46, और साईं सुदर्शन ने 61 रन बनाए। पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। जडेजा और शारदुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
BCCI shared the latest on Rishabh Pant post the end of play on Day 1 in Manchester.#WTC27 | #ENGvIND | More on the injury ➡️ https://t.co/dShGqM31r2 pic.twitter.com/1smX1cbAZ1
— ICC (@ICC) July 24, 2025
अगर पंत वापसी नहीं कर पाते हैं तो टीम इंडिया को एक अनुभवी बल्लेबाज की कमी जरूर खलेगी। नियमों के अनुसार, अब कोई रनर भी नहीं मिलेगा, ऐसे में एक पैर से लंबे समय तक बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। फिलहाल सबकी नजर BCCI के अगले मेडिकल अपडेट पर टिकी है, जो तय करेगा कि पंत आगे खेलेंगे या टीम को बाहर से ही समर्थन देंगे।