Rishabh Pant: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अब इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी चोट को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आई है, वह फैंस के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।
Rishabh Pant: रिवर्स स्वीप खेलते वक्त लगी थी चोट
दोस्तों, ऋषभ पंत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान रिवर्स स्वीप खेलते वक्त पैर में चोट लग गई थी। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ और इसके बावजूद वह मैदान में खेलने उतरे थे। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि पंत एशिया कप से पहले फिट होकर वापसी करेंगे। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी चोट पूरी तरह से नहीं भरी है और वह अभी भी कुछ हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे।
कौन होगा विकेटकीपर?
अब बड़ा सवाल ये है कि अगर ऋषभ पंत नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह विकेटकीपिंग कौन करेगा? इस रेस में तीन नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं संजू सैमसन, जितेश शर्मा और ध्रुव जुड़ेल। इन तीनों में सबसे आगे हैं संजू सैमसन, जिनका टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड बाकी दोनों खिलाड़ियों से कहीं बेहतर है।
read more: IPL 2026 PBKS: पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ी जो 2025 में हुए फ्लॉप, लेकिन IPL 2026 में मचाएंगे धमाल

संजू सैमसन का अनुभव
दोस्तों संजू सैमसन ने अभी तक 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 861 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 152 से ऊपर है और उन्होंने अब तक 3 अर्धशतक और 2 शतक भी जड़े हैं। चाहे ओपनिंग हो या मिडिल ऑर्डर, संजू हर पोजीशन पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में बतौर विकेटकीपर उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।
read more: बाबर आज़म की वापसी की दस्तक, क्या Babar Azam एशिया कप 2025 खेलेंगे या नहीं यहाँ जानिए
बैकअप के तौर पर कौन होगा?
वहीं जितेश शर्मा और ध्रुव जुड़ेल को बैकअप के तौर पर देखा जा रहा है। जितेश शर्मा ने 9 टी20 मैचों में 100 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा है, लेकिन बड़ी पारियों का अब तक अभाव रहा है। दूसरी ओर, ध्रुव जुड़ेल, जिन्हें ऋषभ पंत की चोट के दौरान टेस्ट में मौका मिला था, उन्होंने अब तक टी20 में सिर्फ 12 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा है।
Chris Woakes said sorry to Rishabh Pant after breaking his foot 💔
— Shubham Pandey (@21shubhamPandey) August 7, 2025
"I saw Rishabh had posted a salute emoji for me. I thanked him and said, ‘Hope the foot is OK.’ He replied with a kind voice note. Of course, I said sorry for the broken foot."#ChrisWoakes #Rishabhpant𓃵 pic.twitter.com/On3QdeZjX9
केएल राहुल और नए नामों की एंट्री पर संशय
कुछ रिपोर्ट्स में केएल राहुल का नाम भी चर्चा में आया था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि टी20 फॉर्मेट में अब युवाओं को मौका दिया जाएगा। गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में शुभमन गिल, यशस्वी जैसवाल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलने की उम्मीद है।
अगस्त के तीसरे हफ्ते में होगी टीम की घोषणा
अब नजरें टिकी हैं अगस्त के तीसरे हफ्ते पर, जब एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। तब यह तय हो जाएगा कि कितने विकेटकीपर चुने जाते हैं और किसे मिलता है बैकअप का मौका।
फिलहाल के हालात को देखकर यही लगता है कि संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर एशिया कप में भारत के लिए उतरेंगे, जबकि जितेश शर्मा या ध्रुव जुड़ेल में से किसी एक को बैकअप के रूप में मौका मिल सकता है।
read more: Tamannaah Bhatia vs Virat Kohli: विराट कोहली संग अफेयर की खबरों पर बोलीं तमन्ना भाटिया, कहा, सिर्फ एक दिन की मुलाकात थी