R Ashwin: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बीच अब दूरियां साफ दिखने लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक, अश्विन ने फ्रेंचाइजी को साफ बता दिया है कि वह IPL 2026 में सीएसके की ओर से नहीं खेलना चाहते। इससे पहले कि टीम उन्हें रिटेन या रिलीज करे, उन्होंने खुद ही रिलीज की मांग कर दी है। यह मामला बिल्कुल वैसा ही है जैसा कुछ समय पहले संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था।
R Ashwin का CSK से अलग होने का फैसला
अश्विन चाहते हैं कि या तो उन्हें टीम से रिलीज किया जाए या किसी दूसरी टीम के साथ ट्रेड किया जाए। अब फैसला पूरी तरह से सीएसके प्रबंधन पर है कि वे उन्हें सीधे रिलीज करेंगे या फिर ट्रेड के जरिए दूसरी फ्रेंचाइजी को भेजेंगे। लेकिन एक बात तय है अश्विन अब पीली जर्सी में नजर नहीं आएंगे।

पिछले एक साल से अश्विन CSK अकादमी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस का रोल निभा रहे थे, जिसे अब वह छोड़ सकते हैं। 221 IPL मैचों में 187 विकेट लेने वाले इस दिग्गज के पास शानदार अनुभव है और उनकी इकॉनमी रेट भी बेहतरीन रही है। बल्ले से भी उन्होंने 833 रन 118 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। लास्ट सीजन CSK ने उन्हें ₹9.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्हें केवल 9 मैच खेलने का मौका मिला।
🚨 CSK fans should be forever indebted to R Ashwin 💥 !!..
— TheXReplier (@ReplySensei) August 9, 2025
With inputs from MS Dhoni & Ruturaj in recent meetings, R Ashwin reportedly convinced the RR management as he as great relations with them 🤝.
Sanju Samson is all set to join CSK ..in the swap of R Ashwin + Cash Trade. pic.twitter.com/SSI1rzPpKD
धोनी पर से उठा सस्पेंस
एमएस धोनी के भविष्य को लेकर लंबे समय से सवाल थे, लेकिन अब खुद धोनी ने संकेत दिए हैं कि वह IPL 2026 में भी खेलेंगे। धोनी ने कहा कि यह केवल एक-दो साल की बात नहीं है, बल्कि वह अगले 15–20 साल तक CSK से जुड़े रहेंगे चाहे बतौर खिलाड़ी हों या किसी और भूमिका में।
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में वापसी
IPL 2025 में शुरुआती चरण में ही चोटिल होकर बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़ 2026 में पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे। CSK ने पुष्टि कर दी है कि इस सीजन में रुतुराज ही टीम की कप्तानी करेंगे।
राहुल त्रिपाठी का भी रास्ता अलग?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल त्रिपाठी को CSK शायद रिटेन न करे। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। हाल ही में उन्हें KKR के ट्रायल कैंप में देखा गया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह फिर से कोलकाता की टीम में लौट सकते हैं।