होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

Dewald Brevis पर CSK का बड़ा दांव, सिर्फ 2.2 करोड़ में IPL 2026 के लिए डेवाल्ड ब्रेविस को कर सकती है रिटेन

On: August 13, 2025 4:17 AM
Follow Us:
CSK का बड़ा दांव, सिर्फ 2.2 करोड़ में IPL 2026 के लिए Dewald Brevis को कर सकती है रिटेन
---Advertisement---

Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें क्रिकेट फैंस ‘बेबी एबी’ के नाम से जानते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 में उन्हें गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2.2 करोड़ रुपये में साइन किया था और अब सवाल ये है कि क्या CSK उन्हें IPL 2026 के लिए इसी रकम पर रिटेन कर सकती है। दोस्तो, जवाब है हां, और यही खबर पीली जर्सी वाले फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

Dewald Brevis ने बदल दी CSK की किस्मत

दोस्तो IPL 2025 में CSK का मिडल ऑर्डर पूरी तरह से संघर्ष कर रहा था। राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर और दीपक हूडा जैसे खिलाड़ी बड़े रन नहीं बना पाए, लेकिन तभी ब्रेविस ने एंट्री मारी और चेन्नई के बल्लेबाजी क्रम में नई जान डाल दी। सिर्फ छह मैचों में उन्होंने 225 रन ठोक डाले, वो भी 180 के स्ट्राइक रेट के साथ। ये वही रोल था जो कभी सुरेश रैना निभाया करते थे और ब्रेविस ने उस सुनहरे दौर की झलक फैंस को फिर से दिखा दी।

read more: IPL 2026 CSK का बड़ा धमाका, 10 खिलाड़ियों को मिलेगा बाहर का रास्ता, 40 करोड़ लेकर ऑक्शन में उतरेगी टीम

CSK का बड़ा दांव, सिर्फ 2.2 करोड़ में IPL 2026 के लिए Dewald Brevis को कर सकती है रिटेन

नियम CSK के पक्ष में

IPL के नियमों के मुताबिक जो खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच किसी अन्य टीम में शामिल हुए हैं, उन्हें नई टीम रिटेन नहीं कर सकती। इसी कारण मुंबई इंडियंस जॉनी बेयरस्टो को, गुजरात टाइटंस कुसल मेंडिस को और पंजाब किंग्स काइल जैमीसन को रिटेन नहीं कर पाएंगी। लेकिन चूंकि ब्रेविस IPL 2025 के दौरान किसी विवाद या क्रॉस-बॉर्डर कारण से टीम में शामिल नहीं हुए, बल्कि रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे, इसलिए CSK उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में IPL 2026 के लिए रिटेन कर सकती है।

हालिया फॉर्म ने बढ़ाई उम्मीदें

ब्रेविस का हालिया प्रदर्शन भी चेन्नई के लिए खुशखबरी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I में उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा और अपनी टीम को 53 रनों से जीत दिलाई। इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ब्रेविस टी20 फॉर्मेट में कितना बड़ा खतरा हैं।

CSK क्यों नहीं छोड़ेगी ब्रेविस का साथ

दोस्तो 2.2 करोड़ में इतना धमाकेदार बल्लेबाज मिलना IPL में किसी सपने के सच होने जैसा है। CSK मैनेजमेंट के लिए ये सौदा बेहद फायदे का है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि धोनी ब्रिगेड उन्हें आसानी से जाने नहीं देगी।

read more: Women World Cup 2025 का शेड्यूल बदला, बेंगलुरु की जगह इस शहर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment