CSK or RR: IPL का ट्रेड विंडो शुरू होते ही क्रिकेट के गलियारों में हलचल तेज हो गई है और इस बार चर्चा में है एक ऐसा डील जो पूरे सीजन का गेम बदल सकता है। खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK और राजस्थान रॉयल्स यानी RR के बीच एक ब्लॉकबस्टर ट्रेड हो सकता है। इस डील में संजू सैमसन, विजय शंकर और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
CSK or RR: संजू सैमसन पर CSK की नज़र
दोस्तो आपको पता है कि CSK हमेशा से एमएस धोनी के बाद एक मजबूत विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश में है। इस बार चर्चा है कि CSK, विजय शंकर और रविचंद्रन अश्विन को पैकेज में देकर RR से संजू सैमसन को लाने की कोशिश कर सकती है। पूर्व CSK खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा का भी मानना है कि अगर CSK को संजू मिल जाते हैं तो धोनी के बाद की ट्रांजिशन आसान हो जाएगी और टीम को एक शानदार कप्तान और टॉप ऑर्डर मैच विनर मिल जाएगा।

RR में संजू की पोजीशन को लेकर सवाल
रॉबिन उथप्पा ने इस ट्रेड को लेकर एक और दिलचस्प बात कही है। उनका मानना है कि RR की बैटिंग ऑर्डर में संजू सैमसन की पोजीशन अब पहले जैसी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल और सूर्यवंशी टॉप ऑर्डर में धमाल मचा रहे हैं, वहीं रियान पराग भी नंबर तीन पर बैट करना पसंद करते हैं। ऐसे में संजू को नंबर चार पर भेजना उनकी बल्लेबाजी क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं करता, खासकर तब जब वो टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं।
R Gaikwad – 39.6 Avg || 143.5 SR
— VIKAS (@Vikas662005) August 12, 2025
A Sharma – 33.44 Avg || 193.85 SR
Shubman Gill – 30.42 Avg || 139.28 SR
Y Jaiswal – 36.15 Avg || 164.32 SR
S Samson – 25.32 Avg || 152.39 SR
Ruturaj Gaikwad T20 Avg. is better than Abhishek, Gill, Jaiswal & Sanju
🤯 pic.twitter.com/QbZH0KhCG3
CSK के लिए फायदा
दोस्तो अगर ये डील होती है तो CSK को एक तैयार कप्तान और टॉप ऑर्डर का मैच विनर मिल जाएगा, जबकि RR को अश्विन जैसे अनुभवी ऑलराउंडर, विजय शंकर जैसे यूटिलिटी प्लेयर और अगले ऑक्शन में खर्च करने के लिए अच्छा-खासा कैश मिल जाएगा। वित्तीय तौर पर देखें तो अश्विन की सैलरी 9.75 करोड़ और विजय शंकर की 1.2 करोड़ है, जबकि संजू का कॉन्ट्रैक्ट 18 करोड़ का है। यानी CSK को खिलाड़ियों के साथ करीब 7 करोड़ कैश भी देना पड़ेगा।
IPL 2026 के लिए गेम-चेंजर डील
दोस्तो अगर ये ट्रेड सच में हो जाता है तो IPL 2026 का पूरा बैलेंस बदल सकता है। CSK को धोनी के बाद का एक मजबूत चेहरा मिल जाएगा और RR को टीम में नई रणनीति बनाने का मौका मिलेगा। अब ये डील होगी या नहीं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि IPL 2026 ट्रेड विंडो ने फैंस के बीच रोमांच का पारा चढ़ा दिया है।