महिला विश्व कप 2025 से बेंगलुरु OUT, त्रिवेंद्रम को मिला गोल्डन मौका
महिला विश्व कप 2025 के उद्घाटन और फाइनल सहित 5 बड़े मैच बेंगलुरु से हटा दिए गए
4 जून को आरसीबी सेलिब्रेशन में हुए हादसे में 11 फैंस की मौत के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया
BCCI और ICC ने मैच कराने की डेडलाइन 11 अगस्त रखी, लेकिन अनुमति नहीं मिल सकी
अब सबसे बड़ा दावेदार नया वेन्यू – केरल का त्रिवेंद्रम क्रिकेट स्टेडियम
हैदराबाद और चेन्नई भी चर्चा में थे, लेकिन अंतिम रेस में त्रिवेंद्रम आगे
बेंगलुरु के बाहर होने से फाइनल का लोकेशन भी बदल सकता है
कर्नाटक में भविष्य के बड़े टूर्नामेंट और IPL मैचों पर भी संकट मंडरा रहा है
महिला विश्व कप 30 सितंबर से 2 नवंबर तक, 8 टीमें और कुल 31 मुकाबले होंगे