Baby Ab Dewald Brevis: क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त नज़ारा देखने को मिला जब दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ट ब्रेविस, जिन्हें फैंस बेबी एबी के नाम से जानते हैं, ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गदर मचा दिया। लगातार दो मैचों में तूफानी पारियां खेलकर उन्होंने साबित कर दिया है कि आने वाला दौर उन्हीं का है।
दूसरे मैच में शतक, तीसरे में तूफानी अर्धशतक
पिछले मुकाबले में ब्रेविस ने 56 गेंदों पर 125 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के जड़े थे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। वहीं, तीसरे टी20 में उन्होंने अपनी वही फॉर्म बरकरार रखते हुए सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। ब्रेविस की इस पारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए।

चार गेंदों पर लगातार चार छक्के
तीसरे मैच में Baby Ab Dewald Brevis ने एरोन हार्डी के ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। पूरी पारी में उन्होंने कुल छह छक्के और एक चौका जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ऊपर रहा और उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर 53 रन बनाए। आखिरकार नाथन एलिस ने उनकी पारी का अंत किया, लेकिन तब तक वे रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके थे।
11 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
Baby Ab Dewald Brevis ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के रवि बोपारा के नाम था, जिन्होंने 2014 में होबार्ट में 23 गेंदों पर पचासा जड़ा था। ब्रेविस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 22 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया और इतिहास रच दिया।
NO LOOK SIX.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 16, 2025
NO LOOK SIX.
NO LOOK SIX.
Dewald Brevis smashed 3 consecutive sixes, all of them no look. 🥶pic.twitter.com/soj1mDNmkO
भविष्य का सुपरस्टार
Baby Ab Dewald Brevis की लगातार शानदार पारियां यह संकेत दे रही हैं कि टी20 क्रिकेट का भविष्य उनके हाथों में है। जिस आत्मविश्वास और आक्रामकता से वे खेल रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में वे आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऊंचा मुकाम हासिल कर लेंगे। इस समय भले ही भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शीर्ष पर राज कर रहे हों, लेकिन ब्रेविस की यह लय बरकरार रही तो उन्हें कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
निष्कर्ष : Baby Ab Dewald Brevis
तो दोस्तो डेवाल्ट ब्रेविस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें Baby Ab Dewald Brevis क्यों कहा जाता है। लगातार शतक और अर्धशतक की पारियां खेलकर उन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर नया इतिहास रच दिया है बल्कि फैंस के दिलों में भी खास जगह बना ली है। अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि आगे वे और कौन से नए रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं।