Asia Cup 2025 Team India playing 11: कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बार एक दमदार भारतीय टीम तैयार की है। स्क्वॉड के 15 खिलाड़ियों के नाम फाइनल हो चुके हैं, लेकिन अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि पहला मुकाबला खेलने उतरेगी तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी।
खास बात यह है कि इस प्लेइंग 11 में आठ खिलाड़ी पूरी तरह पक्के माने जा रहे हैं, जबकि तीन जगहों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं किसके नाम तय हो चुके हैं और किन खिलाड़ियों के बीच जोरदार जंग चल रही है।
पक्के 8 खिलाड़ी जिन पर कोई शक नहीं
सबसे पहले अगर ओपनिंग की बात करें तो शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का नाम लगभग तय है। दोनों बल्लेबाज हाल के समय में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और इस बार भी टीम की धमाकेदार शुरुआत के लिए जिम्मेदार होंगे।

इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पक्के खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव का अनुभव और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार होगी, वहीं संजू सैमसन को पहले विकल्प के तौर पर विकेटकीपर माना गया है।
ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल लगभग तय हैं। हार्दिक अपनी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी से टीम को संतुलन देंगे, जबकि अक्षर पटेल अपनी गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी से अहम योगदान करेंगे।
वहीं गेंदबाजी विभाग में वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह भी लगभग फाइनल है। सुंदर अपनी स्पिन और ऑलराउंड क्षमता से उपयोगी साबित होंगे, जबकि बुमराह किसी भी विपक्षी टीम के लिए हमेशा सबसे खतरनाक गेंदबाज रहते हैं।
India's likely playing 11 for Asia Cup 2025
— Dhruv Thakur (@Dhruv_Thakur___) August 16, 2025
Abhishek
Sanju Samson
Tilak
Surya Kumar (C)
Rinku Singh
Hardik
Axar Patel
Kuldeep Yadav
Varun Chakraborty Jaspreet Bumrah
Arshdeep Singh.
Backups – Sundar, Siraj, Jitesh Sharma and Shivam Dube.pic.twitter.com/bbl9Fnzpq7
इन 3 जगहों पर है कड़ा मुकाबला
दोस्तो अब बात करते हैं उन तीन खिलाड़ियों की पोजीशन की, जहां पर असली जंग है।
सबसे पहले मिडिल ऑर्डर की लड़ाई तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के बीच है। तिलक वर्मा ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था और शतक जड़े थे, वहीं रिंकू सिंह का प्रदर्शन हाल में कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि रिंकू गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जो उन्हें बढ़त दिला सकता है।
दूसरी लड़ाई स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के बीच है। टीम में पहले ही वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे स्पिन ऑलराउंडर हैं, ऐसे में तीसरे स्पिनर के लिए इन दोनों में टक्कर होगी। कुलदीप अपनी विविधता और अनुभव के लिए जाने जाते हैं, जबकि वरुण मिस्ट्री स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
तीसरी टक्कर ऑलराउंडर स्लॉट पर शिवम दुबे और नितीश रेड्डी के बीच है। शिवम दुबे बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं और बल्ले से ज्यादा भरोसेमंद नजर आते हैं। वहीं नितीश रेड्डी युवा खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में विकल्प दे सकते हैं। लेकिन फिलहाल बढ़त शिवम दुबे को मिलती दिख रही है।
नतीजा क्या निकल सकता है
दोस्तो, साफ है कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 8 नाम लगभग तय हैं। लेकिन तीन जगहों पर जो मुकाबला है, वो टीम के बैलेंस और रणनीति पर निर्भर करेगा। एशिया कप की पिचों और विपक्षी टीम की ताकत के आधार पर इन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
फैंस भी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि भारत की पहली प्लेइंग 11 कैसी होगी। तो आप बताइए, आपके हिसाब से किसे मौका मिलना चाहिए तिलक या रिंकू, कुलदीप या वरुण, शिवम दुबे या नितीश रेड्डी?