Shivam Mavi: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जब एक खिलाड़ी अकेले ही पूरे मैच का रुख बदल देता है। उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जिस खिलाड़ी ने यह कारनामा किया, उसे लोग अब “नया हार्दिक पांड्या” कह रहे हैं। जी हां, यहां बात हो रही है टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेकिन अपने ऑलराउंड खेल से तहलका मचाने वाले शिवम मावी की।
काशी रुद्रास की मुश्किल हालात में आई पारी
गोरखपुर लायंस और काशी रुद्रास के बीच खेले गए इस मुकाबले में काशी रुद्रास की हालत शुरू में काफी खराब थी। एक समय स्कोरबोर्ड पर केवल 89 रन थे और सात विकेट गिर चुके थे। लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी, लेकिन तभी मैदान पर आए शिवम मावी और उन्होंने खेल की तस्वीर ही बदल दी।

21 गेंदों पर 54 रन, सिर्फ छक्कों से धमाका
दोस्तो शिवम मावी ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने केवल 21 गेंदों में 54 रन ठोक डाले। खास बात यह रही कि उनकी पूरी पारी में एक भी चौका नहीं आया। हर बार जब उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार भेजा, तो वह सीधा छक्के के रूप में गया। उन्होंने कुल 6 छक्के लगाए और सिर्फ छह गेंदों पर ही 36 रन कमा लिए। उनका स्ट्राइक रेट 257 से भी ज्यादा रहा। इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 176 रन बना लिए, वरना टीम मुश्किल से 120 रन तक भी नहीं पहुंच पाती।
गेंदबाजी में भी मचाया कमाल
दोस्तो, शिवम मावी यहीं नहीं रुके। बल्लेबाजी के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया। 3.1 ओवर में 24 रन देकर उन्होंने तीन विकेट झटके। उनकी इकॉनमी 7.6 रही। यह शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन उनकी टीम की जीत में निर्णायक साबित हुआ।
Shivam Mavi is not only a good bowler he is handy with the bat at the lower order.
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) August 18, 2025
Perfect player for 3rd pacer and no. 8 batter pic.twitter.com/5o3pOcZ4fO
Shivam Mavi: काशी रुद्रास की शानदार जीत
गोरखपुर लायंस को 50 रन से हराकर काशी रुद्रास ने इस मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत का श्रेय पूरी तरह शिवम मावी के ऑलराउंड खेल को जाता है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने टीम को मुश्किल हालात से निकालकर जीत की मंजिल तक पहुंचाया।
टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद
शिवम मावी पहले भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं और अच्छे प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। लेकिन अब यूपी प्रीमियर लीग में उनके इस धमाके के बाद उनके लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं।
ऐसा प्रदर्शन अक्सर खिलाड़ियों का करियर बदल देता है। शिवम मावी ने साबित कर दिया है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे किसी भी स्तर पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया उन्हें दोबारा मौका देती है या नहीं।
read more: IPL 2026 Mini Auction Date And Time, नए रूल्स और पूरी जानकारी यहां जानें