KKR IPL 2026 Gautam Gambhir: आईपीएल 2026 धीरे-धीरे नज़दीक आ रहा है और हर टीम अपने प्लान और ट्रेड्स को लेकर लगातार चर्चा में है। लेकिन इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर की टीम से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। जी हां, ट्रेड विंडो और गौतम गंभीर के हालिया बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
रमनदीप सिंह को लेकर बड़ा अपडेट
हाल ही में रमनदीप सिंह को लेकर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद वह केकेआर का हिस्सा नहीं रहेंगे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है। रमनदीप ने बुच्ची बाबू ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया और उसके बाद केकेआर ने उनके लिए पोस्ट डाली। इस पोस्ट को रमनदीप ने खुद अपनी स्टोरी में शेयर किया, जिससे लगभग साफ हो गया कि वह टीम छोड़कर कहीं नहीं जा रहे। अब उन्हें टीम में आंद्रे रसेल के बैकअप के तौर पर लंबे समय तक देखा जा सकता है।

KKR IPL 2026 Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का बड़ा बयान
दोस्तो अब बात करते हैं गौतम गंभीर की। उन्होंने हाल ही में एशिया कप की सेलेक्शन कमेटी में अहम भूमिका निभाई और इस दौरान केकेआर को लेकर भी बात की। उन्होंने साफ कहा कि टीम केकेआर में बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और अब वक्त आ गया है कि सिर्फ स्टारडम नहीं बल्कि असली स्किल्स को मौका मिले। गंभीर का मानना है कि कई खिलाड़ी लंबे समय से डोमेस्टिक सर्किट में अटके हुए हैं और अब आईपीएल ही उन्हें बड़ा मंच देगा।
Gautam Gambhir appointed as the Mentor of Kolkata Knight Riders in IPL 2024. Welcome back home @GautamGambhir 💜 @KKRiders #GautamGambhir #KKR #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/ZcGtk5T6A3
— Kolkata Knight Riders Universe (@KKRUniverse) November 22, 2023
ऑल कैश डील पर सस्पेंस
ट्रेड विंडो को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केकेआर ऑल कैश ट्रेड के लिए तैयार हो सकती है, लेकिन अभी इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर टीम किस दिशा में कदम उठाएगी।
भविष्य की तैयारियों में जुटी केकेआर
दोस्तो गंभीर का यह भी कहना है कि आईपीएल सिर्फ स्टार पावर पर नहीं चलता बल्कि यहां स्किल्स और परफॉर्मेंस मायने रखते हैं। इसलिए आने वाले वक्त में केकेआर से बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं। यह तो तय है कि टीम मैनेजमेंट अब अपने पिछले अनुभवों से सीखकर आने वाले सीजन में और मजबूत स्क्वाड उतारना चाहती है।