NEW SPONSOR ON TEAM INDIA JERSEY: Asia Cup 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया को अपने जर्सी स्पॉन्सर में बदलाव देखने को मिल सकता है। Dream11 ने BCCI को साफ कर दिया है कि वह अब टीम इंडिया की जर्सी पर स्पॉन्सर नहीं रहेगा। इसका कारण है हाल ही में संसद से पास हुआ Online Gaming Bill
Dream11 का फैसला और BCCI की परेशानी
दोस्तो Dream11 कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा स्पॉन्सर रहा है। लेकिन Online Gaming Bill पास होने के बाद अब इसने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Dream11 के अधिकारी खुद BCCI के मुंबई ऑफिस पहुंचे और CEO हेमांग अमीन को यह जानकारी दी। इस फैसले से ठीक Asia Cup से पहले BCCI को नया स्पॉन्सर तलाशने की बड़ी चुनौती सामने आ गई है।

Toyota और Fintech स्टार्टअप की दिलचस्पी
अब दोस्तो, ऐसे समय में Toyota Motor Corporation और एक बड़े Fintech स्टार्टअप ने टीम इंडिया की जर्सी पर अपना लोगो लगाने की दिलचस्पी दिखाई है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक आधिकारिक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है लेकिन शुरुआती बातचीत जरूर हो चुकी है। अगर Toyota टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बनता है तो यह फैंस के लिए बेहद रोमांचक होगा।
Asia Cup 2025 की तैयारी
दोस्तो Asia Cup 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट UAE में होगा, जहां दुबई और अबू धाबी मैचों की मेजबानी करेंगे। खास बात यह है कि टीम इंडिया की जर्सी जो Dream11 के नाम से पहले ही प्रिंट हो चुकी है, उसे अब इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
READ MORE: AB de Villiers RCB Return: IPL 2026 से पहले बड़ा ऐलान, AB de Villiers कर सकते हैं RCB में वापसी
🚨 NEW JERSEY SPONSORSHIP:
— Wasim Reja (@Wasimsampa3) August 25, 2025
– Toyota has shown interest in becoming India's jersey sponsor. (NDTV).#BCCI #IndianCricket #TOYOTA pic.twitter.com/Q01jDzH96j
BCCI का साफ रुख
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा है कि बोर्ड हमेशा देश के कानून का पालन करेगा। अगर किसी चीज की अनुमति नहीं है तो हम उसे आगे नहीं बढ़ाएंगे। इससे यह तय है कि भारतीय क्रिकेट में अब Online Gaming कंपनियों का रोल कम होता जाएगा।
फैंस के लिए बड़ी उम्मीद
दोस्तो, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह एक बड़ा बदलाव है। Dream11 जैसे लंबे समय से जुड़े स्पॉन्सर का हटना जरूर चौंकाने वाला है। लेकिन Toyota जैसे इंटरनेशनल ब्रांड का जुड़ना टीम इंडिया की छवि को और ज्यादा मजबूत करेगा। अब सबकी नजरें BCCI की अगली घोषणा पर टिकी हैं।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
प्रश्न 1: Dream11 ने टीम इंडिया का स्पॉन्सर क्यों छोड़ा?
उत्तर: संसद में पास हुए Online Gaming Bill के कारण Dream11 ने स्पॉन्सरशिप से हटने का फैसला किया।
प्रश्न 2: अब कौन सी कंपनियां टीम इंडिया को स्पॉन्सर करना चाहती हैं?
उत्तर: Toyota Motor Corporation और एक बड़ा Fintech स्टार्टअप टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
प्रश्न 3: Asia Cup 2025 कब और कहां होगा?
उत्तर: Asia Cup 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक UAE में दुबई और अबू धाबी में होगा।
प्रश्न 4: क्या टीम इंडिया की जर्सी बदल जाएगी?
उत्तर: हां, Dream11 का लोगो लगी जर्सी अब इस्तेमाल नहीं होगी और नए स्पॉन्सर का लोगो लगाया जाएगा।