होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

Prithvi Shaw Akriti Agarwal Relationship: पृथ्वी शॉ संग दिखीं इंटरनेट सेंसेशन आकृति अग्रवाल, तस्वीरों ने उड़ाए सोशल मीडिया पर होश

On: August 28, 2025 10:50 AM
Follow Us:
Prithvi Shaw Akriti Agarwal Relationship: पृथ्वी शॉ संग दिखीं इंटरनेट सेंसेशन आकृति अग्रवाल, तस्वीरों ने उड़ाए सोशल मीडिया पर होश
---Advertisement---

Prithvi Shaw Akriti Agarwal Relationship: क्रिकेट और सोशल मीडिया का संगम जब होता है तो खबरें और भी मजेदार बन जाती हैं। हाल ही में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और इंटरनेट इंफ्लुएंसर आकृति अग्रवाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों गणेश चतुर्थी का जश्न मनाते नजर आए और बस फिर क्या था, फैंस ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए। आईये जानते है

गणेश चतुर्थी पर साथ नजर आए शॉ और आकृति

दोस्तो आकृति अग्रवाल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पृथ्वी शॉ के साथ तस्वीरें शेयर कीं। आकृति ने मरून साड़ी पहनी थी जिस पर ग्रीन बॉर्डर थी, जबकि पृथ्वी शॉ फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ते और व्हाइट ट्राउजर में नजर आए। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींच लिया और हर जगह इनके चर्चे शुरू हो गए।

Prithvi Shaw Akriti Agarwal Relationship: पृथ्वी शॉ संग दिखीं इंटरनेट सेंसेशन आकृति अग्रवाल, तस्वीरों ने उड़ाए सोशल मीडिया पर होश

आकृति अग्रवाल कौन हैं

अब दोस्तों आपके मन में सवाल होगा कि आखिर आकृति अग्रवाल हैं कौन? तो बता दें कि आकृति ने अपनी कंटेंट क्रिएशन की जर्नी COVID-19 लॉकडाउन के दौरान शुरू की थी। पहले उन्होंने TikTok पर डांस, लिप-सिंक और लाइफस्टाइल वीडियो शेयर किए, लेकिन जैसे ही TikTok बैन हुआ, उन्होंने इंस्टाग्राम को अपना नया प्लेटफॉर्म बना लिया।

read also: Shakib Al Hasan 500 T20 wickets: शाकिब अल हसन बने 500 विकेट लेने वाले लीजेंड, फैन्स बोले- ये है T20 का बादशाह

आज उनके इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि उनके YouTube चैनल पर 88 हज़ार सब्सक्राइबर्स हैं। यही नहीं, आकृति अब एक्टिंग डेब्यू के लिए भी तैयार हैं। वह जल्द ही राजेश नायडू की आने वाली सायकोलॉजिकल थ्रिलर “त्रिमुखा” में नजर आने वाली हैं।

शॉ और आकृति की इंस्टाग्राम बातचीत

रिलेशनशिप की अटकलें तब और तेज हो गईं जब आकृति ने शॉ की एक फोटो पर कमेंट किया –My perfect view और शॉ ने रिप्लाई में लिखा Ayyy you इसके बाद से ही फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं।

पृथ्वी शॉ का करियर

पृथ्वी शॉ ने 2018 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 11 मैच खेल चुके हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में फिटनेस और फॉर्म को लेकर उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन मैदान से बाहर उनकी पर्सनल लाइफ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

read also: Dream11 Sponsorship Withdrawal BCCI: Asia Cup से पहले बड़ा झटका, Dream11 ने छोड़ा BCCI का साथ, अब कौन बनेगा नया स्पॉन्सर

FAQs

प्रश्न 1: आकृति अग्रवाल कौन हैं?

वह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

प्रश्न 2: क्या आकृति और पृथ्वी शॉ रिलेशनशिप में हैं?

दोनों की वायरल तस्वीरों और इंस्टाग्राम कमेंट्स से कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि दोनों ने आधिकारिक रूप से कुछ भी स्वीकार नहीं किया है।

प्रश्न 3: आकृति अग्रवाल का करियर कैसे शुरू हुआ?

उन्होंने TikTok से शुरुआत की और उसके बाद इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई।

प्रश्न 4: आकृति की पहली फिल्म कौन सी है?

वह राजेश नायडू की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म “त्रिमुखा” से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं।

अब देखना ये होगा कि क्या पृथ्वी शॉ और आकृति अग्रवाल का रिश्ता आगे जाकर सच में नया मोड़ लेता है या यह सिर्फ अफवाहों तक ही सीमित रहता है। लेकिन इतना तय है कि इन दोनों की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर पहले ही धूम मचा दी है।

read also: Dream11 Withdrawal Rules: Dream 11 से पैसे निकालने का असली तरीका, सही नियम जानें वरना आपका बैलेंस हो जाएगा जीरो

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment