Dream11 Comeback News: सरकार ने जैसे ही नया स्पोर्ट्स गेमिंग बिल पास किया, वैसे ही ड्रीम11, माय11 सर्कल और बाकी सभी फैंटेसी गेमिंग एप्स पर बैन लग गया। जिन एप्स पर आप टीम बनाकर पैसा जीतते थे, अब फिलहाल वहां कॉन्टेस्ट नहीं खेल सकते। लेकिन दोस्तों, अभी भी उम्मीद की एक किरण बाकी है।
सरकार के बिल से ड्रीम11 को बड़ा झटका
ड्रीम11 लंबे वक्त से भारत में फैंटेसी स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म रहा है। क्रिकेट फैंस यहां अपनी स्किल का इस्तेमाल कर टीम बनाते थे और पैसे जीतते थे। लेकिन जैसे ही बिल पास हुआ, पैसों वाले कॉन्टेस्ट बैन हो गए। इतना ही नहीं, BCCI ने भी ड्रीम11 से नाता तोड़ लिया और अब प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप भी नहीं होगी। इस वजह से फैंस काफी निराश हैं।

कोर्ट में जा सकती हैं राज्य सरकारें
दोस्तो, यहां कहानी खत्म नहीं हुई है। तमिलनाडु और कर्नाटक की सरकारें इस बिल को चुनौती देने के लिए हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं। अगर मामला कोर्ट में गया तो सुनवाई में वक्त लगेगा और फैसला आने में एक-दो साल भी लग सकते हैं। यानी ड्रीम11 की वापसी तुरंत नहीं होगी लेकिन लंबी लड़ाई के बाद उम्मीद जरूर है।
read also : Rohit Sharma Test Retirement: सामने आई रोहित शर्मा के टेस्ट सन्यास की असली वजह, खुद हिटमैन ने तोड़ी चुप्पी
नए नियमों के साथ हो सकती है वापसी
अगर ड्रीम11 की वापसी होती है तो यह पहले जैसी नहीं होगी। कुछ नए नियम लागू हो सकते हैं। जैसे कि आप केवल सीमित मैचों में ही टीम बना पाएंगे, तय समय सीमा के भीतर टीम बनानी होगी और खेलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। यानी दोस्तों, आने वाला समय ड्रीम11 और फैंटेसी गेमिंग फैंस के लिए काफी अहम होने वाला है।
#Exclusive | 95% of @Dream11's revenues vanished overnight. Most companies would slash jobs. But @harshjain85 told @ShereenBhan, "We will not be laying off people."
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) August 25, 2025
He says #Dream11 has enough capital in the bank to keep its 800-strong team going for the next couple of years.… pic.twitter.com/3psG9jSe0y
क्यों बताया जा रहा है बैन का कारण
सरकार का कहना है कि इन एप्स से ब्लैक मनी और टेरर फंडिंग जैसी समस्याएं सामने आ रही थीं। जबकि कंपनियां यह दावा करती रही हैं कि यह पूरी तरह से स्किल-बेस्ड गेम है, जहां खिलाड़ी को खिलाड़ियों की फॉर्म, पिच और कंडीशन्स का विश्लेषण करके टीम बनानी होती है। अब देखना यह है कि कोर्ट किस तर्क को मान्यता देता है।
FAQs
प्रश्न 1: क्या ड्रीम11 पूरी तरह से बंद हो गया है?
फिलहाल पैसों वाले कॉन्टेस्ट बंद हैं, लेकिन उम्मीद है कि कोर्ट में चुनौती के बाद कुछ नए नियमों के साथ वापसी हो सकती है।
प्रश्न 2: वापसी कब तक हो सकती है?
अगर मामला कोर्ट में जाता है तो वापसी में एक-दो साल का समय लग सकता है।
प्रश्न 3: क्यों किया गया बैन?
सरकार का तर्क है कि इन गेमिंग एप्स से ब्लैक मनी और टेरर फंडिंग जैसी गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ड्रीम11 और बाकी फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स की वापसी होती है या फिर यह बैन हमेशा के लिए रह जाता है। लेकिन इतना तय है कि फैंस को इस बार लंबा इंतजार करना पड़ेगा।