Mohammed Shami Hasin Jahan Controversy 2025: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाल दिया है जिससे हर तरफ हलचल मच गई है।
हसीन जहां का रहस्यमयी पोस्ट
दोस्तो शमी के हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के बाद हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि अगर उन्हें पागल आवारा कुत्तों से डरना होता तो वह 2018 में ही डर जातीं। उन्होंने साफ कहा कि जितनी कोशिशें लोग करेंगे उन्हें डराने, झुकाने और बर्बाद करने की, वह उतनी ही मजबूत बनती जाएंगी।

शमी का हालिया इंटरव्यू
इस पोस्ट के कुछ ही घंटे पहले मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू दिया था। उसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अपने अतीत से कोई पछतावा नहीं है और वह अब केवल अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देना चाहते हैं। शमी ने साफ कहा कि वह किसी को दोष नहीं देना चाहते और पुरानी बातों में नहीं उलझना चाहते।
2018 का विवाद फिर आया चर्चा में
दोस्तो हसीन जहां के पोस्ट ने 2018 के उस विवाद की याद दिला दी जब उन्होंने शमी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उस समय उन्होंने घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग तक की शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरीं और दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई।
बेटी की पढ़ाई को लेकर भी लगाए आरोप
दोस्तो हसीन जहां पहले भी कई बार शमी पर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि शमी अपनी बेटी की पढ़ाई पर खर्च नहीं करते और पैसों को गर्लफ्रेंड्स पर लुटाते हैं। इस बयान ने क्रिकेट फैंस को और भी चौंका दिया था।
In her post, Hasin Jahan also said that she did not have any fear in 2018 as well. It was a reference to the FIR that she lodged against Shami and his family members.
— DNA (@dna) August 29, 2025
Read here: https://t.co/yqWVvMRs0S#DNAUpdates | #HasinJahan | #MohammedShami pic.twitter.com/AEmtS9BIOv
रिश्ते में लगातार तनाव
दोस्तो, शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। लेकिन महज चार साल बाद दोनों अलग हो गए और अब तलाक का मामला भी कोर्ट में है। समय-समय पर यह विवाद सुर्खियों में बना रहता है और अब एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट ने मामले को ताजा कर दिया है।
Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। मोहम्मद शमी और हसीन जहां के व्यक्तिगत जीवन से जुड़े सभी तथ्य दोनों पक्षों के बयानों और आधिकारिक रिकॉर्ड्स पर निर्भर करते हैं। इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी देना है, किसी भी तरह का पक्ष लेना नहीं।
FAQs
Q1: हसीन जहां का हालिया पोस्ट किस पर था?
उनका पोस्ट सीधे मोहम्मद शमी पर तंज माना जा रहा है।
Q2: मोहम्मद शमी ने हाल ही में क्या कहा?
उन्होंने कहा कि अतीत को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं और वह सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं।
Q3: दोनों कब से अलग रह रहे हैं?
शमी और हसीन जहां 2018 से अलग रह रहे हैं।
Q4: क्या तलाक का मामला अभी कोर्ट में है?
जी हां, दोनों के बीच का तलाक केस अब भी कोर्ट में चल रहा है।
read also: Wanindu Hasaranga Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले बड़ा झटका, श्रीलंका टीम से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा