Mohammad Imran: एशिया कप 2025 से पहले ही क्रिकेट जगत में एक नया नाम सुर्खियों में है। इस खिलाड़ी को लोग दूसरा शोएब अख्तर कह रहे हैं क्योंकि इसका अंदाज, एक्शन और रफ्तार हूबहू पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर जैसी है। हम बात कर रहे हैं ओमान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इमरान की, जो इस बार एशिया कप में अपनी धाक जमाने उतरेंगे। किसान भाई, कहा जा रहा है कि इमरान गेंदबाजी में 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक गेंद फेंकने का दम रखते हैं और यही कारण है कि फैंस इन्हें नए शोएब अख्तर के नाम से बुला रहे हैं।
कौन है नया शोएब अख्तर मोहम्मद इमरान
दोस्तों मोहम्मद इमरान असल में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से ताल्लुक रखते हैं। इनके परिवार ने इन्हें सेना में भर्ती होने का दबाव डाला, लेकिन क्रिकेट के जुनून ने इन्हें कराची तक पहुंचा दिया। वहां इन्होंने अंडर-19 ट्रायल दिए और सिर्फ 6 मैचों में 21 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। उस वक्त इनकी गेंद की रफ्तार 143 किमी प्रति घंटा थी और अब 35 साल की उम्र में ये और भी तेज हो गए हैं।

शोएब अख्तर जैसी शक्ल, एक्शन और लंबे बाल
मोहम्मद इमरान को देखकर आपको हूबहू शोएब अख्तर की याद आ जाएगी। उनकी लंबी कद-काठी, रन-अप, गेंदबाजी का एक्शन और यहां तक कि लंबे-लंबे बाल भी शोएब अख्तर जैसे हैं। यही वजह है कि क्रिकेट फैंस उन्हें “नया शोएब अख्तर” कहकर पुकार रहे हैं।
Babar FC mocking Shoaib Akhtar – Should first try to achieve the Aura Shoaib Akhtar had – The games he won – Babar except for 100 against NZ in WC and 152 -0 against what else are the contributions ? pic.twitter.com/RbRhKyoU4J
— Hisban Memon (@hisbanspeaks) August 30, 2025
ओमान की टीम तक कैसे पहुंचे इमरान
दोस्तों इमरान का सफर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पाकिस्तान में नेट्स पर घंटों प्रैक्टिस करने वाले इमरान का वीडियो ओमान की एक क्रिकेट अकादमी तक पहुंचा। वहां से उन्हें बुलावा आया और उन्होंने ओमान की फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में हिस्सा लिया। लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार इमरान को एशिया कप 2025 के लिए ओमान की राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई।
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ दिखाना चाहते हैं कमाल
किसान भाई, मोहम्मद इमरान का सपना है कि वह भारत और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके दुनिया को अपनी रफ्तार का दीवाना बना दें। ओमान का शेड्यूल भी ऐसा है कि उन्हें इन दोनों दिग्गज टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। अगर वह यहां चमकते हैं तो कौन जानता है, शायद IPL की कोई फ्रेंचाइज़ी भी उन्हें अपने साथ जोड़ ले।
FAQs
प्रश्न 1: मोहम्मद इमरान को नया शोएब अख्तर क्यों कहा जाता है?
उत्तर: क्योंकि उनकी गेंदबाजी का एक्शन, रन-अप, लंबे बाल और रफ्तार हूबहू शोएब अख्तर जैसी है।
प्रश्न 2: मोहम्मद इमरान किस देश से खेलते हैं?
उत्तर: मोहम्मद इमरान ओमान की टीम से खेलते हैं।
प्रश्न 3: मोहम्मद इमरान की स्पीड कितनी है?
उत्तर: कहा जाता है कि वह 160 से 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।
प्रश्न 4: एशिया कप 2025 में मोहम्मद इमरान कब खेलते नजर आएंगे?
उत्तर: ओमान के शेड्यूल के अनुसार वह भारत, पाकिस्तान और यूएई जैसी टीमों के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।