Dhanashree Verma: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक को 5 महीने हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी धनश्री बार-बार चहल का नाम लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में अपने नए शो के प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से चहल पर तंज कसा, जिससे फैंस के बीच एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है।
Dhanashree Verma का नया शो और चहल पर तंज
एक वीडियो सामने आया है जिसमें Dhanashree Verma अपने नए शो का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। इस दौरान जब एंकर ने उनसे इंस्टाग्राम कोलैब की बात की, तो धनश्री ने साफ कह दिया कि उन्हें किसी से कोलैब की जरूरत नहीं है। आगे बातचीत में जब एंकर ने कहा कि वह उन्हें स्टार बना देगा, तो धनश्री ने जवाब दिया – “क्वीन को स्टार बनने की जरूरत नहीं होती।”
यहां पर उनकी बातों से साफ झलक रहा था कि वह खुद को पहले से ही ‘क्वीन’ मानती हैं। लेकिन दोस्तों, सवाल यह है कि आखिर किस आधार पर वह खुद को क्वीन बता रही हैं, क्योंकि उनकी लोकप्रियता का बड़ा हिस्सा चहल से जुड़ा रहा है।

चहल से जुड़ी यादें क्यों नहीं छोड़ पा रहीं धनश्री?
दोस्तों तलाक के बाद उम्मीद थी कि धनश्री अपने करियर और डांसिंग टैलेंट पर ज्यादा ध्यान देंगी। लेकिन अब भी उनकी बातचीत में बार-बार चहल का नाम या उनसे जुड़ी बातें सामने आ जाती हैं। शो के दौरान भी उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने घर से सारे स्पोर्ट्स चैनल बंद कर दिए हैं। यह साफ इशारा था कि चहल केवल खेल के जरिए ही टीवी पर नजर आते हैं।
ऐसा बयान देकर उन्होंने फिर एक बार चहल को अप्रत्यक्ष रूप से टारगेट किया।
तलाक और करोड़ों की सेटलमेंट
खबरों के मुताबिक, दोस्तों, तलाक के समय धनश्री वर्मा को करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपये की सेटलमेंट राशि मिली थी। इसके अलावा लग्जरी गाड़ियों और महंगे शॉपिंग खर्चों की भी जानकारी सामने आई है। ऐसे में लोगों का कहना है कि धनश्री को अब चहल का नाम छोड़कर अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनानी चाहिए।
Dhanashree Verma 🤩💥💥💥 pic.twitter.com/WMSEbJGsPK
— Star Gallery (@stargallery2020) August 16, 2025
क्या सच में धनश्री की लोकप्रियता चहल की वजह से है?
दोस्तों, धनश्री वर्मा एक अच्छी डांसर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी रील्स और डांस वीडियो को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन यह भी सच है कि युजवेंद्र चहल से शादी के बाद ही उनकी पहचान ने राष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरी। तलाक के बाद भी वह उसी नाम का सहारा लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
अब आगे का रास्ता
धनश्री वर्मा को अगर लंबे समय तक शोबिज की दुनिया में टिकना है, तो उन्हें अपने डांस और प्रोफेशनल करियर पर ही फोकस करना होगा। बार-बार चहल का नाम लेना और इंटरव्यू में उसी चर्चा को दोहराना उनकी ब्रांड वैल्यू को और कमजोर कर सकता है।
FAQs
प्रश्न 1: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कब हुआ?
उत्तर: दोनों का तलाक करीब 5 महीने पहले हो चुका है।
प्रश्न 2: तलाक के बाद धनश्री वर्मा को कितनी सेटलमेंट राशि मिली?
उत्तर: लगभग 4.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
प्रश्न 3: धनश्री वर्मा किस प्रोफेशन से जुड़ी हैं?
उत्तर: वह एक डेंटिस्ट और डांसर हैं, साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।
प्रश्न 4: क्या धनश्री अब भी चहल का नाम ले रही हैं?
उत्तर: जी हां, उनके हालिया शो प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से चहल पर टिप्पणी की।