Ravichandran Ashwin SA20 2026 Auction: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। सभी को उम्मीद थी कि वे SA20 2026 ऑक्शन में नजर आएंगे, लेकिन उनकी गैरहाजिरी ने कई सवाल खड़े कर दिए। आखिर क्यों IPL रिटायरमेंट के बाद भी अश्विन ने SA20 का हिस्सा बनने से परहेज किया? इसका जवाब अब सामने आ चुका है।
BCCI का ‘कूलिंग-ऑफ’ क्लॉज और फैन्स की गलतफहमी
दोस्तों जैसे ही SA20 की खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हुई और उसमें अश्विन का नाम नहीं था, तुरंत चर्चाएं शुरू हो गईं कि कहीं इसका कारण BCCI का पुराना कूलिंग-ऑफ क्लॉज तो नहीं है। यही नियम पहले 2023 में अंबाती रायुडू को मेजर लीग क्रिकेट से बाहर करवा चुका था।
लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग निकली। रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने यह नियम अब हटा दिया है और खिलाड़ियों को अधिक स्वतंत्रता मिल चुकी है।

असली वजह: शेड्यूल का टकराव
अश्विन ने खुद इस रहस्य से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनकी गैरहाजिरी का कारण कोई पाबंदी नहीं बल्कि शेड्यूल का टकराव है। SA20 दिसंबर में खेला जाएगा जबकि ILT20 11 जनवरी से शुरू हो रहा है। दोनों टूर्नामेंट्स की तारीखें टकराने के कारण अश्विन ने यूएई की लीग ILT20 को चुनने का फैसला किया।
यह फैसला उनके भविष्य की योजनाओं के अनुरूप है क्योंकि वे हर साल दो से तीन विदेशी लीग्स में खेलने और आगे चलकर कोचिंग रोल्स अपनाने की योजना बना रहे हैं।
Ravichandran Ashwin is exploring a player-cum-coach role in overseas leagues after IPL retirement.
— PitchPosh (@PitchPosh) August 29, 2025
Targets: The Hundred, MLC, SA20, ILT20.#Ashwin #Cricket #T20Leagues #IPL #TheHundred #MLC #SA20 #ILT20 pic.twitter.com/D3Bgi5sC2X
IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई
दोस्तों, अश्विन ने इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और उसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद सभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट्स को अलविदा कह दिया।
IPL में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आखिरी सीजन खेला। हालांकि यह सीजन निराशाजनक रहा, जहां CSK पहली बार अंकतालिका में सबसे नीचे रही और अश्विन सिर्फ 9 मैचों में 7 विकेट ही ले पाए।
अश्विन का नया सफर
दोस्तों, अब अश्विन IPL और टीम इंडिया की जर्सी से आगे बढ़कर नई भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अब वे क्रिकेट को अलग नजरिए से जीना चाहते हैं। विदेशों में लीग खेलने के साथ-साथ वे युवा खिलाड़ियों को गाइड करने और कोचिंग रोल्स में हाथ आजमाने की सोच रहे हैं।
FAQs
Q1. रविचंद्रन अश्विन SA20 2026 ऑक्शन में क्यों नहीं दिखे?
क्योंकि SA20 और ILT20 के शेड्यूल टकरा रहे हैं और अश्विन ने ILT20 चुन लिया।
Q2. क्या BCCI का कूलिंग-ऑफ क्लॉज इसकी वजह है?
नहीं, यह नियम पहले ही खत्म हो चुका है।
Q3. अश्विन अब कौन सी विदेशी लीग खेलेंगे?
वे ILT20 लीग में हिस्सा लेंगे, जो यूएई में खेली जाएगी।
Q4. IPL में अश्विन का आखिरी सीजन कैसा रहा?
CSK ने अंकतालिका में आखिरी स्थान हासिल किया और अश्विन ने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए।
read also: Asia Cup 2025 Live Telecast in India: नए चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, बदला फॉर्मेट और मैचों का टाइम