Irfan Pathan India Strongest XI Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू होने से ठीक पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी नज़र में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। खास बात यह रही कि उन्होंने संजू सैमसन को मध्यक्रम में जगह दी, जबकि रिंकू सिंह को बाहर कर दिया।
इरफान पठान ने बनाई भारत की मजबूत XI
दोस्तों, एशिया कप 2025 इस बार 9 सितंबर से शुरू हो रहा है और टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। उन्होंने ओपनिंग जोड़ी के लिए दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुबमन गिल को चुना।

मिडिल ऑर्डर में युवाओं पर भरोसा
तीसरे नंबर पर इरफान ने तिलक वर्मा को रखा, जिन्होंने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़े थे। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाते हुए शामिल किया गया। पांचवें नंबर पर दोस्तों, संजू सैमसन को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर जगह दी गई, जबकि कई लोगों का मानना था कि गिल के आने से सैमसन बाहर हो सकते हैं।
read also: Team India Jersey Sponsorship 2025: एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर जर्सी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया
ऑलराउंडर्स और गेंदबाज़ी संयोजन
इरफान पठान की टीम में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर शामिल हुए। वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को चुना गया। तेज़ गेंदबाज़ी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथों में सौंपी गई। दोस्तों, यह चयन दर्शाता है कि इरफान ने संतुलित बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी संयोजन तैयार किया है।
अर्शदीप सिंह के लिए ऐतिहासिक मौका
अर्शदीप सिंह भारत के टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने अब तक 63 मैचों में 99 विकेट झटके हैं। अगर वह एशिया कप के पहले मैच में एक और विकेट लेते हैं, तो वे 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले गेंदबाज़ बन जाएंगे। साथ ही वे दुनिया के सबसे तेज़ तेज़ गेंदबाज़ भी बन सकते हैं जिन्होंने 100 टी20 विकेट पूरे किए हों।
Irfan Pathan has named his strongest India XI for the upcoming Asia Cup 2025 in UAE.
— CricTracker (@Cricketracker) September 6, 2025
Who’s the surprise pick for you? pic.twitter.com/AfqNwq7ZzS
बुमराह और हार्दिक का आंकड़ा
दोस्तों, इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के पास भी 100 विकेट क्लब में शामिल होने का मौका होगा। बुमराह अभी तक 70 मैचों में 89 विकेट ले चुके हैं, जबकि हार्दिक ने 114 मैचों में 94 विकेट अपने नाम किए हैं।
इरफान पठान की चुनी गई भारत की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
FAQs
Q1. इरफान पठान की प्लेइंग XI में सबसे बड़ा सरप्राइज क्या रहा?
सबसे बड़ा सरप्राइज यह रहा कि उन्होंने संजू सैमसन को जगह दी लेकिन रिंकू सिंह को बाहर कर दिया।
Q2. एशिया कप 2025 कब और कहां खेला जाएगा?
टूर्नामेंट 9 सितंबर से दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा।
Q3. अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड क्यों खास है?
अर्शदीप के पास भारत के पहले गेंदबाज़ बनने का मौका है जो 100 टी20 विकेट पूरे करेंगे।
read also: Women World Cup 2025 Tickets: सिर्फ 100 रुपये में टिकट, अब तक का सबसे सस्ता ICC टूर्नामेंट