Hashim Amla All-Time Test XI: दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने हाल ही में अपनी ऑल-टाइम टेस्ट XI का ऐलान किया है, जिसमें भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को जगह मिली है। हालांकि, इस टीम में विराट कोहली को जगह नहीं दी गई है। अमला ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को अपनी टीम में नंबर 4 पर चुना है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा चौंकाने वाला फैसला रहा।
विराट कोहली नहीं, रिकी पोंटिंग बने नंबर 4 बल्लेबाज
हाशिम अमला की ऑल-टाइम टेस्ट XI में चौथे स्थान के लिए उन्होंने विराट कोहली को नजरअंदाज कर रिकी पोंटिंग को चुना। पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 13378 रन बनाए और वे टेस्ट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, कोहली का नाम इस लिस्ट में शामिल न होना क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
अमला का कहना था कि “रिकी पोंटिंग का क्लास, टेम्परामेंट और बड़े मौकों पर प्रदर्शन उन्हें मेरी टीम में जगह दिलाता है।

द्रविड़ और तेंदुलकर को मिली जगह, कोहली बाहर
अमला ने भारत के दो दिग्गजों राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को अपनी ऑल-टाइम टेस्ट टीम में शामिल किया है। उन्होंने द्रविड़ को नंबर 3 पर रखा और तेंदुलकर को नंबर 6 पर।
राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 13288 रन बनाए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 15,921 रन के साथ टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। अमला ने तेंदुलकर को परफेक्शन का पर्याय” बताया और कहा कि “टेस्ट क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड को कोई छू नहीं सकता।
ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडन बने ओपनर
अमला की टीम की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के अपने पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन से होती है। ये दोनों बल्लेबाज अपनी आक्रामक शुरुआत और स्थिरता के लिए मशहूर रहे हैं।
स्मिथ ने अपने करियर में 9265 रन बनाए, जबकि हेडन ने 8265 रन बनाए। अमला ने कहा कि “अगर मुझे किसी टीम की शुरुआत करनी हो, तो मैं हमेशा स्मिथ और हेडन की जोड़ी को ही चुनूंगा।
Hashim Amla picks all-time Test XI featuring players from 4 countries, no place for Virat Kohli as ex-Australia captain makes the cuthttps://t.co/24ehkH5l8L
— Sports Tak (@sports_tak) October 13, 2025
मिडिल ऑर्डर में दमदार बल्लेबाजों की भरमार
द्रविड़ और पोंटिंग के बाद अमला ने अपने साथी खिलाड़ी जैक कैलिस को नंबर 5 पर रखा है। कैलिस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। अमला और कैलिस की जोड़ी ने कई बार दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल स्थितियों से बाहर निकाला।
इसके बाद उन्होंने तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को क्रमशः नंबर 6 और 7 पर शामिल किया है। एबी डिविलियर्स को उन्होंने विकेटकीपर के रूप में चुना।
बॉलिंग अटैक में स्पिन और पेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
हाशिम अमला की ऑल-टाइम टेस्ट XI में बॉलिंग लाइनअप भी बेहद मजबूत है। उन्होंने मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को दो मुख्य स्पिनर के रूप में चुना है।
मुरलीधरन के नाम 800 टेस्ट विकेट, जबकि वॉर्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं। तेज गेंदबाजी के लिए अमला ने ग्लेन मैक्ग्रा और डेल स्टेन का चयन किया। ये दोनों गेंदबाज अपने सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग के लिए मशहूर हैं।
अमला की ऑल-टाइम टेस्ट XI इस प्रकार है
ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, डेल स्टेन, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा।
अमला की पसंद से हैरान फैंस
क्रिकेट फैंस इस बात से हैरान हैं कि अमला ने विराट कोहली, जो हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, को अपनी ऑल-टाइम XI में शामिल नहीं किया। कोहली के 8848 टेस्ट रन और 29 शतक अपने आप में अद्भुत हैं।
लेकिन अमला का मानना है कि “मेरी टीम उन खिलाड़ियों की है, जिन्होंने लगातार एक दशक से ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट में दबदबा बनाया।”