Ashwin vs Umpire: भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व बोलिंग ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में कंपरिंग कर रहे एक अंपायर को लेकर गुस्से में लाल हो गए हैं। ऑफिस स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि ये अंपायर भारत के खिलाफ़ है और जब टीम इंडिया बल्लेबाज़ी करती है तो इसको हर गेंद ऑउट लगती है और जब भारत गेंदबाज़ी करती है तो कोई out नहीं है
अश्विनी यह बात ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पाल राइफल के बारे में कहा है जो की भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की अंपायरिंग कर रहे हैं । मैच के चौथे दिन राइफल ने कुछ ऐसे फैसले दिए जिससे अश्विन काफी नाराज हो गए और यह बात कहना पड़ा अश्विन को उन्होंने ICC से इसके खिलाफ कदम उठाने की अपील की है
अश्विन ने लगाए आरोप
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘एश की बात‘ पर राइफल के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “पॉल राइफल के साथ मेरा अनुभव रहा है। मैं उनके पास बात करने गया। मैं ये नहीं कह रहा कि मुझे उनसे कहना चाहिए कि आप आउट दे दो। ऐसा नहीं है। जब भी भारत गेंदबाजी करता है उनको हमेशा की नॉट आउट है। जब भी भारत बल्लेबाजी करता है तो उनको लगता है कि आउट है। अगर सिर्फ भारत के खिलाफ नहीं सभी टीमों के खिलाफ है तो आईसीसी को इस मामले में देखना चाहिए।”
राइफल ने चौथे दिन मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया था। भारत ने इस पर रिव्यू लिया जिसमें रूट अंपायर्स कॉल के कारण बच गए। इसी को लेकर टीम इंडिया भी काफी गुस्से में थी। अश्विन का बयान भी इसी को लेकर लगता है। कई और फैसले राइफल ने ऐसे ही दिए थे।
Gill ko दिया था रायफल ने ऑउट
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को रायफल ने तब ऑउट दिया था जब गेंद और बल्ले के बीच काफी गैप था। हालांकि गिल को पता था तो गिल ने तुरंत रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ दिख की बैट और गेंद के बीच काफी गैप है।
अश्विन ने कहां की उन्हें विश्वास नहीं हो रहा की रायफल ने उन्हें ऑउट कैसे दिया अश्विन ने आगे कहां की ” मेरे पास सिडान कार है जो उस गैप से निकल जाएगी। ये साफ नॉट आउट था। ये पहली बार नहीं है। मेरे पिता मेरे साथ मैच देख रहे थे और उन्होंने कहा कि जब भी रायफल अंपायरिंग करेंगे तब तक भारत नहीं जीतेगा।