Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ किया है कि उनकी टीम आक्रामक रवैया अपनाने से पीछे नहीं हटेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत भारत के लिए बुधवार को यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से होगी, जिसके बाद रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे सूर्यकुमार और पाक कप्तान सलमान अली आगा के बयानों के साथ-साथ टीम इंडिया की तैयारियों और रणनीति के बारे में।
पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक खेल का ऐलान
सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जीतने के लिए आक्रामकता जरूरी है और भारतीय टीम इसे मैदान पर दिखाने से बिल्कुल नहीं हिचकेगी। उन्होंने कहा, “आक्रामकता हमेशा हमारे खेल का हिस्सा रही है। अगर आप जीतना चाहते हैं तो इसके बिना काम नहीं चल सकता।”
इस सवाल पर पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने जवाब दिया कि अगर कोई खिलाड़ी आक्रामक होना चाहता है तो यह उसका निजी फैसला है। उन्होंने कहा, “मेरी तरफ से खिलाड़ियों को कोई खास निर्देश नहीं दिया जाता।”

यूएई के खिलाफ पहला टेस्ट
भारत अपना पहला मैच ग्रुप ए में यूएई के खिलाफ खेलेगा। यूएई की टीम भारतीय कोच लालचंद राजपूत के मार्गदर्शन में खेल रही है और भले ही उन्हें अंडरडॉग माना जा रहा हो, लेकिन सूर्यकुमार ने मेज़बान टीम को हल्के में लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “वे रोमांचक क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में कुछ करीबी मैच भी खेले हैं। उम्मीद है कि एशिया कप में वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
तैयारी पर भरोसा जताया
भारतीय कप्तान ने टीम की तैयारी को लेकर भी आत्मविश्वास जताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने गहन अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया है और टीम पूरी तरह तैयार है। सूर्यकुमार का मानना है कि शुरुआती मुकाबले में किसी तरह का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ कहा, “जब तैयारी अच्छी है तो किसी चीज को बदलने की क्या जरूरत? जो टूटा नहीं है, उसे ठीक क्यों करना।”
There was no handshake between India 🇮🇳 and Pakistan 🇵🇰 during the Asia Cup Captain's Press Conference 😲
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 9, 2025
– Then, why they are playing the Asia Cup 🤔 pic.twitter.com/1MnpjtYLb2
FAQs
Q1. भारत का पहला मुकाबला एशिया कप 2025 में कब और किससे है?
भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।
Q2. भारत-पाकिस्तान मैच कब होगा?
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर 2025 को खेला जाएगा।
Q3. यूएई टीम के कोच कौन हैं?
भारतीय कोच लालचंद राजपूत वर्तमान में यूएई टीम के मुख्य कोच हैं।
Q4. सूर्यकुमार यादव ने टीम की रणनीति को लेकर क्या कहा?
उन्होंने कहा कि टीम पूरी तरह तैयार है और किसी बदलाव या प्रयोग की आवश्यकता नहीं है।
Read Also: ऑनलाइन गेमिंग कानून पर सुप्रीम कोर्ट में होगी बड़ी सुनवाई, A23 ने कर्नाटक हाईकोर्ट में दी चुनौती