Asia Cup IND vs PAK: एशिया कप 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित टकराव को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उन पर अब अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने विराम लगा दिया है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को फाइनल के साथ समाप्त होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला महामुकाबला 14 सितंबर को होगा, और इसके बाद दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज और फाइनल में भी आमने-सामने आ सकती हैं।
Asia Cup IND vs PAK: ECB ने किया भरोसा
ECB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुब्हान अहमद ने स्पष्ट किया है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना नहीं टलेगा। हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के फाइनल में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने की घटना के बाद यह चिंता बढ़ गई थी कि कहीं एशिया कप में भी ऐसा न हो। लेकिन सुब्हान ने स्पष्ट किया कि WCL एक निजी टूर्नामेंट है और उसकी तुलना एशिया कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा, मैं औपचारिक गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन यह कह सकता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले ना होने का कोई खतरा नहीं है। एशिया कप एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, इसे निजी लीग जैसे WCL से नहीं जोड़ा जा सकता, जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज और सेमीफाइनल दोनों में खेलने से इनकार कर दिया था।
#GautamGambhir
— Andhrawala🔥 (@iamlalla88) July 29, 2025
Sir @GautamGambhir hm aaj tak yehi soch rahe hai ki aap ek sachhe desh bhakth hai par ind vs pak asia cup match pe chuppi hume niraas kar rahi hai akhir aap kyu chup hai
Shame on you @BCCI pic.twitter.com/VoFx5DOoEi
सरकारों की अनुमति के बाद बनी सहमति
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव, विशेषकर पहलगाम हमले के बाद, रिश्तों में खटास आई और कुछ हलकों से वैश्विक टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग भी उठी। BCCI ने शुरू में यह स्पष्ट नहीं किया था कि भारत पाकिस्तान से खेलेगा या नहीं, जिससे टूर्नामेंट पर संशय गहराया। हालांकि बाद में बोर्ड ने पुष्टि की कि टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
सुब्हान अहमद ने बताया कि बीसीसीआई और पीसीबी दोनों को अपनी-अपनी सरकारों से अनुमति मिल चुकी है और दोनों टीमों के आमने-सामने आने की पूरी संभावना है।
एशिया कप 2025 का ग्रुप विभाजन
एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में होंगे। ऐसे में 14 सितंबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला न सिर्फ रोमांचक होगा बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार भिड़ंत बन सकता है।
अब जब ECB ने स्थिति स्पष्ट कर दी है, तो फैंस बेसब्री से 14 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर देखने को मिलेगी।