Asia Cup India Player List: एशिया कप 2025 के चयन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कुल सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका इस बार टीम इंडिया में चयन नहीं हो रहा है। ये वे खिलाड़ी हैं जो किसी न किसी कारण से एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। खास बात यह है कि इनमें कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला।
एशिया कप 2025: तारीख और फॉर्मेट
एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा। मौजूदा चैंपियन भारत है, जिसने पिछला खिताब वनडे फॉर्मेट में जीता था। हालांकि, इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, और उसी हिसाब से टीम का चयन किया जा रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों का खेल टी20 में उतना कारगर नहीं है, और यही वजह है कि उन्हें बाहर कर दिया गया।
read more: IPL 2026 में बड़ा धमाका, CSK or RR के बीच हो सकती है तगड़ी ट्रेड, आ सकते हैं संजू सैमसन
Asia Cup India Player List

यशस्वी जायसवाल की जगह नहीं बनी
इंग्लैंड दौरे पर दो शतक और दो अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल का इस बार चयन नहीं हुआ। टीम इंडिया के पास पहले से ही कई ओपनर्स हैं, जिनमें अभिषेक शर्मा का स्थान पक्का है। बाकी ओपनिंग स्लॉट के लिए शुभमन गिल या संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे यशस्वी की जगह नहीं बन पाई।
केएल राहुल टी20 से बाहर
केएल राहुल का खेल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के लिए ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है। टी20 में उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा जैसे तेजतर्रार बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं। साथ ही, विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन टीम में हैं, जिससे राहुल को मौका नहीं मिला।
🚨 THE LIKELY INDIAN SQUAD FOR ASIA CUP 🚨 [PTI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2025
Surya (C), Gill, Abhishek, Sanju, Tilak, Dube, Axar, Sundar, Varun, Kuldeep, Bumrah, Arshdeep, Harshit/Prasidh, Hardik, Jitesh/Jurel. pic.twitter.com/N2r3LoNGsn
ऋषभ पंत की चोट बनी बाधा
ऋषभ पंत की वापसी को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन चोट पूरी तरह ठीक न होने के कारण वे एशिया कप से बाहर हो गए। उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ी कमी होगी।
शारदुल ठाकुर को ऑलराउंडर्स ने किया रिप्लेस
पेस ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर की जगह हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी टीम में पहले से मौजूद हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देने वाले इन खिलाड़ियों के चलते शारदुल का सिलेक्शन नहीं हो पाया।
रिंकू सिंह की जगह ऑलराउंडर्स को तरजीह
रिंकू सिंह ने अपने सीमित मौकों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने मिडिल ऑर्डर के लिए ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है जो गेंदबाजी भी कर सकें, जैसे हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर।
ईशान किशन की वापसी नहीं हो पाई
डोमेस्टिक क्रिकेट और काउंटी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद ईशान किशन का नाम टीम में नहीं है। बैकअप विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुड़ेल या जितेश शर्मा को प्राथमिकता दी गई है।
आकाशदीप की गेंदबाजी यूएई पिचों पर नहीं सूट करती
इंग्लैंड में शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप की गेंदबाजी यूएई की फ्लैट और धीमी पिचों पर उतनी प्रभावी नहीं मानी गई, जिससे वे भी टीम से बाहर हो गए।