Asia Cup Team India Selection: एशिया कप शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज़ होने जा रहा है और 19 सितंबर को टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान भी होना है। लगभग 15 खिलाड़ियों के नाम तय माने जा रहे हैं, लेकिन इस लिस्ट से नौ बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों के पास अच्छे स्टैट्स हैं, परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा। आखिर क्यों? आइए जानते हैं एक-एक करके सभी नाम और वजह।
Asia Cup Team India Selection: यशस्वी जायसवाल
पहला नाम है यशस्वी जायसवाल का। इंग्लैंड में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं ने उनसे कहा है कि अभी टेस्ट पर ज्यादा फोकस करें। टी20 में ओपनिंग स्लॉट अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों से भरे हुए हैं। ऐसे में यशस्वी की जगह बनना मुश्किल है।

केएल राहुल और ऋषभ पंत
दूसरे खिलाड़ी हैं केएल राहुल। आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके अच्छे आंकड़े हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में विकेटकीपर स्लॉट पहले से ही भरा हुआ है। संजू सैमसन यहां पहली पसंद हैं, इसलिए राहुल को जगह नहीं मिलेगी।
तीसरा नाम है ऋषभ पंत। अगर वह चोटिल न होते तो उनकी जगह पक्की थी। लेकिन फिलहाल उनकी फिटनेस उन्हें खेलने की इजाजत नहीं देती, इसलिए उन्हें बाहर ही रहना होगा।
read more: सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar की सगाई, अरबपति घराने की बेटी बनीं जीवनसंगिनी
शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह
चौथे खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर। लंबे समय से उनका कोई बड़ा परफॉर्मेंस नहीं आया है। इंग्लैंड दौरे पर भी वे कुछ खास नहीं कर पाए और टीम इंडिया के पास पहले से ही पेस ऑलराउंडर्स मौजूद हैं।
पांचवां नाम है रिंकू सिंह का। हालांकि उन्होंने टी20 में खुद को फिनिशर के रूप में साबित किया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ज्यादा ऑलराउंडर्स को शामिल करना चाहता है। हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे विकल्प पहले ही मौजूद हैं, इसलिए रिंकू की जगह नहीं बन पाई।
My Asia cup 15
— Rahul Singh (@rahulsinggghhh) August 17, 2025
Abhishek
Jaiswal
Sanju
SKY
Tilak
Pandya
Axar
Kuldeep
Varun
Arshdeep
Bumrah
Bench:- Iyer,Rinku,Dube ,Siraj/Harshit
ईशान किशन और आकाशदीप भी बाहर
छठा नाम है ईशान किशन का। विकेटकीपर स्लॉट में पहले से ही भीड़ है और राहुल और सैमसन के रहते उनकी एंट्री संभव नहीं है।
सातवें खिलाड़ी हैं आकाशदीप। टेस्ट क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी ने प्रभावित किया था, लेकिन टी20 में भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे पेसर्स हैं। साथ ही एशिया कप के मैच यूएई में होंगे जहां धीमी पिचें होती हैं, ऐसे में आकाशदीप को शामिल करने की संभावना बेहद कम है।
शिवम दुबे और ध्रुव जुड़ेल को भी झटका
आठवें खिलाड़ी हैं शिवम दुबे। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स पहले से टीम में मौजूद हैं। इसी कारण दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है।
नौवें और आखिरी नाम हैं ध्रुव जुड़ेल का। उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जितेश शर्मा को उनसे आगे रखा गया है। जितेश पहले भी भारत के लिए टी20 खेल चुके हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें प्राथमिकता दी है।
निष्कर्ष
तो दोस्तो, ये वे नौ खिलाड़ी हैं जिन्हें इस बार एशिया कप टीम में जगह नहीं मिलेगी। यशस्वी जायसवाल से लेकर रिंकू सिंह और शिवम दुबे तक कई नाम ऐसे हैं जिनके फैंस उन्हें टीम में देखना चाहते थे। लेकिन संतुलित टीम कॉम्बिनेशन और सीमित स्लॉट्स के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर कर दिया। अब सबकी निगाहें 19 सितंबर को होने वाले आधिकारिक ऐलान पर टिकी हैं कि हमारी ये रिपोर्ट कितनी सटीक साबित होती है।
read more: IPL 2026 Trade की 7 बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़, अश्विन के बयान से लेकर पंत के ट्रेड तक, जानिए पूरा मामला