Keshav Maharaj: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। दोस्तो, साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने करियर का पहला पांच विकेट झटका और ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में करारी शिकस्त दी।
Keshav Maharaj का जादुई स्पेल
दोस्तो जब ऑस्ट्रेलिया की टीम जोरदार शुरुआत कर रही थी तब केशव महाराज ने मैच पलट दिया। उन्होंने महज 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। 8वें से 17वें ओवर के बीच ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट मात्र 29 रन पर गिर गए। यही वह पल था जिसने मैच का रुख बदल दिया।

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार
296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 41वें ओवर में ढेर हो गया। यह उनकी घरेलू जमीन पर 1991 के बाद सबसे बड़ी रन अंतर की हार रही। दोस्तो, सोचिए कितना बड़ा झटका होगा जब ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम अपने ही घर में इस तरह ध्वस्त हो जाए।
मार्श की जुझारू पारी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने जरूर कोशिश की और 88 रन की जुझारू पारी खेली। उन्होंने बेन ड्वारशुइस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े। लेकिन दोस्तो, जब बाकी खिलाड़ी लगातार पवेलियन लौट रहे थे तो अकेले मार्श का संघर्ष टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
SA go 1-0 up with a HUGE WIN 👏#AUSvSA scorecard 👉 https://t.co/peeyHj0894 pic.twitter.com/JeRRwdUxbV
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 19, 2025
साउथ अफ्रीका की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए। मार्कराम ने 82 रन, ब्रीट्जके ने 58 रन और कप्तान बावुमा ने 50 रन की अहम पारियां खेलीं। दोस्तो, इन अर्धशतकों ने साउथ अफ्रीका को मजबूत आधार दिया और फिर आखिर में मुल्डर के तेज 31 रनों ने टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।
ऑस्ट्रेलिया का तेज आगाज़ और अचानक ढहना
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 60 रन बना लिए थे। ट्रैविस हेड ने नंदरे बर्गर को एक ओवर में पांच चौके जड़ दिए। लेकिन दोस्तो, जैसे ही स्पिनरों की एंट्री हुई, मैच की तस्वीर ही बदल गई। हेड स्टंप होकर आउट हुए और इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी का दम
प्रेनेलन सुब्रेयन ने अपने डेब्यू वनडे में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट हासिल किया। नंदरे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने भी अहम मौकों पर विकेट निकालकर साउथ अफ्रीका की जीत पक्की की।
सीरीज में बढ़त
दोस्तो इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह जीत सिर्फ जीत नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश है कि कंगारुओं को हराना अब उतना मुश्किल नहीं जितना पहले हुआ करता था।
FAQ : Keshav Maharaj
प्रश्न: इस मैच का हीरो कौन रहा?
उत्तर: साउथ अफ्रीका के स्पिनर Keshav Maharaj, जिन्होंने 5 विकेट लेकर मैच पलट दिया।
प्रश्न: ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
उत्तर: कप्तान मिचेल मार्श ने 88 रन की जुझारू पारी खेली।
प्रश्न: साउथ अफ्रीका ने कितने रन बनाए?
उत्तर: साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए।
read more: IPL 2026 Mini Auction Date And Time, नए रूल्स और पूरी जानकारी यहां जानें