होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

Dream 11 में Stats और Data की सही Research कैसे करें ?

On: July 2, 2025 2:16 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Dream 11: दोस्तों अगर आप भी ग्रैंड लीग (GL) जीतना चाहते हो, तो सिर्फ टीम बनाने से ही नहीं जीत सकते हो क्योंकि आज कल कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा हो चुका है, तो इस लिए अगर आप को सच में जीतना ही है तो, डेटा और  stats की सटीक जानकारी होनी चाहिए, तब ही आपकी टीम जीत सकती है |
अब सवाल ये है कि आपको सही डेटा और आंकड़े कहां से मिलेगे, जिससे आप भी एक एक प्रो फैंटसी एक्सपर्ट वाली टीम आसानी से बना सको
तो ये सारी जानकारी आपको इसके आर्टिकल में मैं यानी कि Fantasy Expart Pankaj Yadav फाउंडर ऑफ Trakin Cricket YouTube channel बताने वाला हु |

  1. सबसे पहले आप लोगों को मैच की बेसिक जानकारी तैयार करनी होती है, जिसमें मैच कब और कहां खेला जायेगा, किन दो टीमों के बीच मैच खेला जाएगा, मैच किस समय शुरू होगा,Day Match या Night Match है,दोनों टीमों का स्क्वॉड क्या है, मैच के लिए पिच रिपोर्ट कैसी होने वाली है |

1.Pitch Report को समझना सीखे !

  • Pitch के type:
  • Batting Pitch ( Flat Track ) –
  • इस तरह की पिच पर काफी रन बनते है, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को ज्यादा टीम में लेना होता है, ये विकेट देखने में बिल्कुल सपाट और शीशे की तरह चमकती है

Bowling Pitch:


इसमें दो टाइप होते है एक तो ग्रीन विकेट जिसमें शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को स्विंग मिलती है और और बाउंस भी होता है तथा काफ़ी विकेट  मिलते है |
जबकि dry विकेट पर स्पिनर को मददत मिलती है.

अब सवाल ये है कि आप को कैसे पता होगा कि पिच कैसी है, तो आप कई जगह देख सकते हैं,
जैसे कि Cricbuzz, Espncricinfo या टॉस के समय लाइव पिच रिपोर्ट सुन सकते हो, इसके अलावा आप मेरा टेलीग्राम भी ज्वॉइन कर सकते हो वहां पर भी बताया जाता है |

3 Weather Reports देखना जरूरी होता है

क्योंकि मौसम एक छुपा हुआ गेम चेंजर होता है, अगर किसी मैच में बारिश आ जाती है तो मैच को छोटा कर दिया जाता है, जिससे आपकी टीम के लिए risky player काफी फायदेमंद हो सकते है, क्योंकि ये वही खिलाड़ी होते है जो नॉर्मल मैच में नीचे खेलते है और कम गेंदों पर ज्यादा रन बनते है लेकिन मैच जैसे ही छोटा होता है तो इनको ऊपर बैटिंग के लिए भेजा जाता है |

इसके अलावा अगर मौसम खराब है तो ओस भी आयेगी जिससे दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान हो जाता है, इस स्थिति में पहली पारी में बैटिंग करने वाले गेंदबाजों को कम ले |
Note= अगर बदल छाए हुए हो तो स्विंग bowlers को टीम में शामिल करे जैसे भुनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट, स्टार्क आदि।

और अगर आप भी weather Reports जानना चाहते हो तो AccuWeather,Wateher.com या आप हो Google का इस्तेमाल कर सकते हो ।

4.Players का Recent Performance चेक करें

इसमें आप किसी भी players के Last मैच मैचों का प्रदर्शन देखे को उस खिलाड़ी ने कितने रन बनाए है कितने विकेट लिया है और साथ ही ये भी देखे कि कितने Dream 11 Fantasy Point दिया है ।
इसके अलावा खिलाड़ी का वेन्यू performance जरूर देखें ।
जैसे  भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया से खेला जाना है और ये मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला जायेगा तो वहां के रिकॉर्ड देखें, साथ ही Head-To-Head का परफॉर्मेंस भी देखे ।

अब सवाल फिर से ये है कि आप कहां से ये देखे तो वैसे में आप ऑनलाइन किसी भी साइट पर जा कर देख सकते है जैसे कि Howstat,cricsheet,cricmetric,crex and Vusport के अलावा आप हमारे यूट्यूब चैनल @Trakincricket पर भी देखे सकते है

5. Low Selection वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें।

मैच खेलने वाले हर खिलाड़ी को देखो जिसका Selection <15% हो, अब उस खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े देखे कि उसने किस तरह का प्रदर्शन किया है, क्या वहां खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी करता है या गेंदबाजी या फिर वह खिलाडी बैटिंग और बोलिंग दोनो करता है,
और गेंदबाजी में ये देखे कि क्या वह डेथ में गेंदबाजी करता है या मिडिल ऑडर में या वह पार्टटाइम बॉलर है
वहीं बल्लेबाजी में देखें की उसकी क्या ताक़त है क्या कमज़ोरी है, किस नम्बर पर बैटिंग करता है ।

किसी भी खिलाड़ी ये सब रिकॉर्ड जानने के लिए आप लोग cricmetric,crex and Vusport जैसे तमाम ऐप पर देखे सकते है

6.Playing 11 की सटीक जानकारी कहां से मिलेगी?

वैसे तो आप मेरे यूट्यूब की वीडियो को देख कर संभावित प्लेइंग 11 को देख सकते है, लेकिन फाइनल प्लेइंग 11 आपको टॉस के बाद हमारे Telegram पर मिल जाती है, प्लेइंग 11 के साथ साथ हम आपको टेलीग्राम पर फाइनल Fantasy Team भी देते है |
कई ऐसे ऐप है जहां पर आप देख सकते हो जैसे कि  Cricbuzz, Crex, Team के ऑफिशियल Twitter ( X ) Handle पर भी देख सकते है ।
यह सब देखना इस लिए काफी ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि कभी कभी आप अपनी फैंटेसी टीम टॉस से पहले बना लेते हो, और टॉस के बाद उसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल कर लेते है जो फ़ाइनल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते है ,

7.कुछ Trusted Fantasy Researcher Tools :

वैसे तो आज के समय में काफ़ी टूल्स है जो आपको फैंटेसी टीम बनाने के लिया डाटा देते है, जिससे आपको हेल्प मिल सकती है, लेकिन हम आज आपको वही टूल्स बताने वाले है जो हम खुद इस्तेमाल करते है ।

  • CREX : ये एक ऐसा टूल्स है जिसकी हेल्प से आप किसी भी मैच के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा आप उस मैच का लाइव स्कोर भी देख सकते है |
  • Vusport : इस ऐप की मदद से हम खुद किसी भी खिलाड़ी ने उस मैदान और उस टीम के खिलाफ़ कितने मैच खेले है ये जानकारी लेते है |

8.Bonus Tips:

किसी भी मैच से पहले खिलाड़ियों के H2H के आंकड़े जरूर देखे, पिच रिपोर्ट कैसी है, कौन bowler डेथ में गेंदबाजी करेगा, कौन सा बल्लेबाज top आर्डर में खेलेगा, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जानना होता है, ये सारी जानकारी आपको एक साथ हमारे YouTube channel @trakincricket पर मिल जाती है |

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment