होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

Dream11 Ban India: लोकसभा एवं राज्यसभा से पास हुआ बिल, टीम इंडिया की जर्सी से हटेगा Dream11 का नाम, फैंस हैरान

On: August 21, 2025 3:49 PM
Follow Us:
Dream11 Ban India: लोकसभा में पास हुआ बिल, टीम इंडिया की जर्सी से हटेगा Dream11 का नाम, फैंस हैरान
---Advertisement---

Dream11 Ban India: क्रिकेट फैंस के लिए आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। सरकार और बीसीसीआई आमने-सामने आ गए हैं क्योंकि लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप्स को लेकर बड़ा बिल पास हो चुका है। अब धीरे-धीरे उन सभी ऐप्स पर शिकंजा कसने की तैयारी है जहां पैसों की लेन-देन होती है। इसमें सबसे बड़ा नाम है Dream11, जो टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर है।

Dream11 पर क्यों मंडरा रहा है बैन का खतरा?

सरकार का कहना है कि फैंटेसी और बेटिंग ऐप्स लोगों को मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई लोग कर्ज में डूब गए, कई लोगों ने अपनी जान तक गवां दी। ऐसे में अब सरकार ने यह ठान लिया है कि जिन ऐप्स में पैसे का लेन-देन होता है, उन पर बैन लगाया जाएगा। इसी लिस्ट में Dream11 भी आता है।

Dream11 Ban India: लोकसभा में पास हुआ बिल, टीम इंडिया की जर्सी से हटेगा Dream11 का नाम, फैंस हैरान

टीम इंडिया को कितना होगा नुकसान?

दोस्तो Dream11 सिर्फ कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है। यह भारतीय टीम का सबसे बड़ा टाइटल स्पॉन्सर है। साल 2023 में इसने BCCI से तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था जो 2026 तक चलेगा। 358 करोड़ रुपये में खरीदी गई इस डील के बाद Dream11 का नाम भारतीय पुरुष और महिला टीम की जर्सी पर दिखाई देता है। अगर यह ऐप बैन हो गया तो टीम इंडिया के पास टाइटल स्पॉन्सर नहीं रहेगा और इससे BCCI को करोड़ों का नुकसान होगा।

राज्यसभा में जोरदार बहस और पास हुआ बिल

राज्यसभा में यह बिल क्लॉज-दर-क्लॉज पास किया गया। विपक्ष ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए वोट चोरी के आरोप लगाए। CPI के सांसद जॉन ब्रिटास और वी. सिवदासन ने कुछ संशोधन प्रस्ताव भी रखे लेकिन असल में उन्होंने सिर्फ चुनावी आरोप दोहराए। राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने साफ कर दिया कि ऐसे बयान रिकॉर्ड में शामिल नहीं किए जाएंगे। इसके बाद बिल ध्वनि मत से पास हो गया।

read also: Shaheen Faisal Akram: धमाकेदार एंट्री, फैसल अकरम बने पाकिस्तान के नए शाहीन, एशिया कप 2025 से पहले छाए

Dream11 Ban India: लोकसभा में पास हुआ बिल, टीम इंडिया की जर्सी से हटेगा Dream11 का नाम, फैंस हैरान

क्या सरकार और BCCI के बीच होगी टक्कर?

सवाल यही है कि अब BCCI क्या करेगा। एक तरफ सरकार साफ कह रही है कि ऐसे ऐप्स पर बैन लगेगा, वहीं दूसरी ओर BCCI ने Dream11 से करोड़ों की डील की हुई है। ऐसे में या तो कॉन्ट्रैक्ट बीच में ही खत्म करना पड़ेगा या फिर कोई नया रास्ता निकालना होगा।

Dream11 से कौन-कौन जुड़े हैं?

दोस्तो Dream11 सिर्फ स्पॉन्सर ही नहीं बल्कि क्रिकेट से सीधे जुड़ा हुआ एक बड़ा नाम है। एमएस धोनी इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी इससे जुड़े हैं। अगर यह ऐप बैन हो गया तो न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि इन खिलाड़ियों पर भी असर पड़ेगा।

ई-स्पोर्ट्स को मिल रहा है बढ़ावा

सरकार का कहना है कि वह ई-स्पोर्ट्स को आगे बढ़ाना चाहती है, लेकिन फैंटेसी और बेटिंग ऐप्स पर रोक लगाएगी। यानी Dream11 जैसे प्लेटफॉर्म की जगह ई-स्पोर्ट्स कंपनियों को ज्यादा मौके मिल सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है। इसमें बताई गई जानकारियाँ विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और उपलब्ध सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित हैं। हम किसी भी प्रकार के ऑनलाइन गेमिंग, फैंटेसी ऐप्स या सट्टेबाजी को बढ़ावा नहीं देते और न ही इसके पक्षधर हैं।

FAQ: Dream11 Ban India

प्रश्न 1: Dream11 क्यों बैन हो सकता है?

क्योंकि इसमें पैसों का लेन-देन होता है और सरकार मानती है कि इससे लोग मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित होते हैं।

प्रश्न 2: Dream11 कब से टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर है?

साल 2023 से और यह कॉन्ट्रैक्ट 2026 तक के लिए है।

प्रश्न 3: टीम इंडिया को कितना नुकसान होगा?

BCCI को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है क्योंकि यह डील 358 करोड़ की है।

प्रश्न 4: क्या Dream11 पूरी तरह भारत में बंद हो जाएगा?

अगर सरकार का नया बिल लागू होता है तो भारत में Dream11 बंद हो सकता है।

प्रश्न 5: BCCI अब क्या करेगा?

या तो सरकार से बातचीत करेगा ताकि Dream11 का नाम जर्सी पर बना रहे, या फिर नया स्पॉन्सर ढूंढेगा।

read also: India vs Pakistan Asia Cup 2025 Controversy: एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच पर बवाल, आदित्य ठाकरे ने BCCI को ललकारा

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment