England Women World Cup 2025 Squad: आज हम बात करने वाले हैं इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बारे में जिसने अपने वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दोस्तों, इस बार टीम की कमान संभालेंगी नैट स्किवर-ब्रंट, जो इस समय वनडे की नंबर वन बैटर मानी जाती हैं।
नैट स्किवर-ब्रंट का पहला बड़ा इम्तिहान
दोस्तो नैट स्किवर-ब्रंट को अप्रैल में इंग्लैंड का ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाया गया था और अब पहली बार वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगी। इंग्लैंड की नज़रें पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीतने पर होंगी, क्योंकि इससे पहले वह 1973, 1993, 2009 और 2017 में खिताब अपने नाम कर चुका है।

इंग्लैंड का वर्ल्ड कप मिशन
इंग्लैंड की टीम 3 अक्टूबर को बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इस बार स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा दिखा रही है। हेड कोच शार्लट एडवर्ड्स ने साफ कहा है कि भारतीय परिस्थितियों को देखते हुए एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका दिया गया है।
England Women World Cup 2025 Squad
- नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान),
- एम अर्लट,
- टैमी ब्यूमोंट,
- लॉरेन बेल,
- एलिस कैप्सी,
- चार्ली डीन,
- सोफिया डंकले,
- सोफी एक्लेस्टोन,
- लॉरेन फाइलर,
- सारा ग्लेन,
- एमी जोन्स,
- हीथर नाइट,
- एम्मा लैम्ब,
- लिन्सी स्मिथ,
- डैनी व्याट-हॉज
टीम में बड़े नाम और अहम वापसी
दोस्तो टीम में सारा ग्लेन की वापसी हुई है जो इंग्लैंड के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है। वहीं, बल्लेबाज़ डैनी वायट-हॉज को भी जगह मिली है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाया है। उनके साथ हेदर नाइट भी टीम में शामिल हैं, जिन्हें इंग्लैंड के लिए एक बड़ी ताकत माना जाता है।
𝙀𝙣𝙜𝙡𝙖𝙣𝙙 𝙣𝙖𝙢𝙚 𝙒𝙤𝙧𝙡𝙙 𝘾𝙪𝙥 𝙨𝙦𝙪𝙖𝙙 🏆
— Derbyshire CCC (@DerbyshireCCC) August 21, 2025
England have named their squad for the 2025 ICC Women's World Cup, with Derbyshire-born spinner, Sarah Glenn, included!
England 2026 Ticket Ballot ⤵
निराश खिलाड़ियों की लिस्ट भी लंबी
दोस्तो जहां कुछ खिलाड़ियों के लिए यह वर्ल्ड कप खुशियों से भरा है, वहीं कुछ के लिए निराशाजनक भी साबित हुआ है। इस बार इंग्लैंड की टीम में केट क्रॉस, माया बुशियर और ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स को जगह नहीं मिली है। कोच शार्लट एडवर्ड्स ने माना कि यह फैसला उन खिलाड़ियों के लिए मुश्किल और निराशाजनक है।
इंग्लैंड का लक्ष्य पांचवां खिताब
इंग्लैंड की टीम हर बार की तरह इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। नैट स्किवर-ब्रंट की कप्तानी में इंग्लैंड चाहेगा कि वह अपनी ताकतवर बैटिंग और दमदार गेंदबाजी से विरोधियों पर दबाव बनाए। अगर टीम का स्पिन विभाग अच्छा प्रदर्शन करता है तो इंग्लैंड का पांचवां वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल नहीं होगा।