Gujarat Titans IPL 2026 Auction: गुजरात टाइटंस (GT) का 2025 सीजन भी काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। शुरुआती दौर में यह टीम टॉप-2 में पहुंचने की रेस में मजबूती से खड़ी नजर आ रही थी, लेकिन आखिरकार एलिमिनेटर में हारकर उन्हें बाहर होना पड़ा। अब सभी की नजरें आईपीएल 2026 की नीलामी पर टिकी हैं जहां GT कुछ बड़े फैसले ले सकती है।
इशांत शर्मा का करियर अंतिम पड़ाव पर
दोस्तों इशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन उनका आईपीएल 2025 सीजन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने सात मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए और उनकी इकोनॉमी 11.18 रही। 36 साल की उम्र में वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े नजर आ रहे हैं। अशिश नेहरा जैसे कोच अनुभव को जरूर महत्व देते हैं, लेकिन इशांत का लगातार फीका प्रदर्शन अब GT के लिए बोझ बनता जा रहा है।

कगिसो रबाडा पर उठते सवाल
GT ने 2025 की नीलामी में कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में खरीदा था। उम्मीद थी कि वह टीम के लिए मैच विनर साबित होंगे। लेकिन हकीकत इसके उलट रही। उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले और दो विकेट ही हासिल कर पाए। उनकी इकोनॉमी 11.57 रही और बीच सीजन में एक विवाद ने उन्हें टीम से दूर भी कर दिया। इतने भारी-भरकम कॉन्ट्रैक्ट पर खेलते हुए ऐसा प्रदर्शन GT की योजनाओं के लिए बड़ा झटका रहा। ऐसे में संभावना है कि फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिलीज कर दे और जरूरत पड़ने पर दोबारा कम दाम में खरीदने की कोशिश करे।
read also: Virat Kohli IPL Retirement Plan: IPL से कब लेंगे संन्यास विराट कोहली, सामने आया बड़ा बयान
करीम जनत का योगदान ना के बराबर
दोस्तों, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करीम जनत को भी GT स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उनका असर टीम पर दिखाई ही नहीं दिया। पूरे सीजन में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला और उस मैच में भी उन्होंने केवल एक ओवर फेंका जो बेहद महंगा साबित हुआ। न बल्लेबाजी में भरोसा दिला पाए और न गेंदबाजी में असर छोड़ पाए। ऐसे में GT के लिए उन्हें बनाए रखना मुश्किल फैसला होगा, खासकर जब विदेशी खिलाड़ियों की जगह सीमित हो।
Decisions to be made by @gujarat_titans
— 𝐀 (@Aagneyax) May 30, 2025
Fire current fielding coach
Buy one death specialist for IPL 2026
Nehra needs to be smarter in mini auction
No obsession with old and minnow players
Retain Gill, Sai Sudharsan, Buttler, Krishna, Sundar, Sai Kishore
Release Tewatiya,… pic.twitter.com/uXaV3j9jtn
GT की नई रणनीति
दोस्तों गुजरात टाइटंस की टीम भले ही 2025 में खिताब से दूर रह गई हो, लेकिन उनके पास कई मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं। शुबमन गिल, राशिद खान, जोस बटलर जैसे स्टार्स टीम के पिलर बने रहेंगे। लेकिन नीलामी से पहले इशांत, रबाडा और जनत जैसे खिलाड़ियों की विदाई तय मानी जा रही है। अब देखना यह होगा कि GT 2026 के लिए किन नए खिलाड़ियों पर दांव लगाती है और अपने स्क्वॉड को और ज्यादा संतुलित बनाती है।
FAQ
Q1. गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में कैसा प्रदर्शन किया
Ans: GT एलिमिनेटर तक पहुंची लेकिन बाहर हो गई।
Q2. इशांत शर्मा का IPL 2025 में प्रदर्शन कैसा रहा
Ans: उन्होंने सात मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए और इकोनॉमी 11.18 रही।
Q3. कगिसो रबाडा को GT ने कितने में खरीदा था
Ans: 10.75 करोड़ रुपए में।
Q4. करीम जनत को कितने मैच मिले
Ans: उन्हें सिर्फ एक मैच में मौका मिला।
read also: AB de Villiers RCB Return: IPL 2026 से पहले बड़ा ऐलान, AB de Villiers कर सकते हैं RCB में वापसी