होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

ICC का बड़ा U-Turn, टू टियर टेस्ट फॉर्मेट पर लगा ब्रेक, 2031 तक जारी रहेगा पुराना सिस्टम

On: August 12, 2025 12:02 PM
Follow Us:
ICC का बड़ा U-Turn, टू टियर टेस्ट फॉर्मेट पर लगा ब्रेक, 2031 तक जारी रहेगा पुराना सिस्टम
---Advertisement---

ICC: टेस्ट क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए ICC पिछले कुछ समय से टू टियर टेस्ट फॉर्मेट पर चर्चा कर रहा था। इस फॉर्मेट में टीमों को दो हिस्सों में बांटने की योजना थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को नए तरीके से पेश करने की तैयारी थी। इसका मकसद था कि कमजोर टीमें खुद को साबित करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करें और मजबूत टीमों को भी ढिलाई का खामियाजा भुगतना पड़े। इसमें प्रमोशन और डिमोशन का सिस्टम भी शामिल था।

ICC: 2027 से 2029 तक लाने की थी योजना

ICC चाहता था कि 2027 से 2029 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में यह नया फॉर्मेट लागू किया जाए। इसके तहत 12 टेस्ट खेलने वाली टीमों को रैंकिंग के आधार पर दो ग्रुप में बांटा जाता ग्रुप A में टॉप 6 टीमें और ग्रुप B में बाकी 6 टीमें। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक यह योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है और 2031 तक इसके लागू होने की संभावना बेहद कम है।

ICC का बड़ा U-Turn, टू टियर टेस्ट फॉर्मेट पर लगा ब्रेक, 2031 तक जारी रहेगा पुराना सिस्टम

इंग्लैंड और बाकी बोर्ड का कड़ा विरोध

इस प्रस्ताव का सबसे पहले खुला विरोध इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने किया। ECB के साथ-साथ कई अन्य क्रिकेट बोर्ड भी इस फैसले से नाराज हैं। असल वजह यह है कि लगभग हर बोर्ड बिग थ्री यानी भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलना चाहता है, क्योंकि इससे लोकप्रियता और आर्थिक फायदा दोनों मिलता है। वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान और कई अन्य बोर्ड्स ने भी इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

read more: IPL 2026 CSK का बड़ा धमाका, 10 खिलाड़ियों को मिलेगा बाहर का रास्ता, 40 करोड़ लेकर ऑक्शन में उतरेगी टीम

आर्थिक हित भी बड़ी वजह

दोस्तों, सच तो यह है कि बिग थ्री के खिलाफ सीरीज खेलने से टीवी ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप से मोटी कमाई होती है। उदाहरण के तौर पर, जब भारत किसी भी देश में टेस्ट सीरीज खेलता है, तो वहां का क्रिकेट बोर्ड भारी राजस्व कमाता है। ऐसे में अगर टीमों को अलग-अलग टियर में बांट दिया गया, तो छोटे बोर्ड्स को बिग थ्री के साथ कम मौके मिलेंगे और उनकी आय पर सीधा असर पड़ेगा।

फिलहाल जारी रहेगा मौजूदा WTC फॉर्मेट

पाकिस्तान की तरफ से भी सिंगापुर बैठक में साफ कहा गया कि 2031 तक का WTC शेड्यूल पहले से तय है, इसलिए अभी इस मुद्दे पर चर्चा का कोई फायदा नहीं है। इसी वजह से ICC का टू टियर फॉर्मेट का सपना अभी के लिए खत्म हो गया है और 2031 तक मौजूदा 9 टीमों वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फॉर्मेट ही जारी रहेगा।

अब तक का WTC सफर

अब तक WTC के तीन फाइनल खेले जा चुके हैं। न्यूजीलैंड ने पहला खिताब जीता, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा और हाल ही में साउथ अफ्रीका ने तीसरे फाइनल में जीत दर्ज की। भारत दो बार फाइनल में पहुंचा लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहा।

अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में ICC इस टू टियर फॉर्मेट पर फिर से चर्चा करता है या नहीं, लेकिन फिलहाल तो टेस्ट क्रिकेट का पुराना रोमांच और मौजूदा फॉर्मेट 2031 तक यथावत रहेगा।

read more: घुटने की चोट के बाद Nitish Kumar की ज़बरदस्त वापसी की तैयारी, एशिया कप 2025 खेलने की ठानी

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment