IND vs ENG 2nd Test Day 5 : भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है । मेजबान इंग्लैंड की टीम को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दिन 536 रनों की जरूरत है भारत ने इंग्लैंड की टीम के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा था, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड की टीम के 72 रनों पर तीन विकेट गिरा दिए थे, जिसमें सिराज ने एक और आकाशदीप दो विकेट लिया था। तो अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत है तो इंग्लैंड को 536 रनों की जरूरत है। तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम जो बैजबॉल खेलने के लिए जानी जाती है वहां 500 से ज्यादा के स्कोर को बनाने के लिए जायेगी या फिर ड्रा के लिए जाने वाली है।
टेस्ट क्रिकेट में एक दिन बन चुके है 588 रन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखा जाए तो एक दिन में 588 रन बन चुके हैं यह कारनामा इंग्लैंड और भारत के बीच 1936 में एक टेस्ट मैच खेला गया था तब बने थे, इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 5 बार हो चुका है जब 500 से ज़्यादा रन एक दिन में बन चुके है, मगर मैच के पांचवे दिन कभी ऐसा नहीं हुआ है।
पांचवें दिन टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पांचवें दिन बने सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो 2001 में 459 रन बने थे ये मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, मगर कभी भी 500 से अधिक रन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आखिरी दिन नहीं बने है। तो ऐसे में अगर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ जितना है तो आज IND vs ENG 2nd Test Day 5 इतिहास रचना होगा ।
एजबेस्टन में रच सकते इतिहास
भारतीय टीम एजबेस्टन में इतिहास रचने से सिर्फ 7 विकेट दूर है। 7 अच्छी गेंद टीम को एजबेस्टन के मैदान में पहली टेस्ट जीत दिला सकती हैं। दरअसल भारतीय टीम एजबेस्टन में अब तक कोई टेस्ट नहीं जीती थी। जुलाई 1967 से इस मैदान पर खेल रही भारतीय टीम ने इससे पहले तक 8 टेस्ट खेले थे। इनमें से 7 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और 1 मैच ड्रॉ रहा था।
एजबेस्टन में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट
- July 1967: England won by 132 runs (Captain – Mansoor Ali Khan Pataudi)
- July 1974: England won by an innings and 78 runs (Captain – Ajit Wadekar)
- July 1979: England won by an innings and 83 runs (Captain – Srinivas Venkataraghavan)
- July 1986: Match ended in a draw (Captain – Kapil Dev)
- July 1996: England won by 8 wickets (Captain – Mohammad Azharuddin)
- August 2011: England won by an innings and 242 runs (Captain – MS Dhoni)
- August 2018: England won by 31 runs (Captain – Virat Kohli)
- July 2022: England won by 7 wickets (Captain – Jasprit Bumrah)