IND vs ENG 4th Test: तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की हार के बाद अब चर्चाएं इस बात को लेकर के तेज हो गई हैं कि चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगा, क्या बुमराह इस मुकाबले में खेलेंगे, पंत की चोट को लेकर के क्या जानकारी है। इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं।
सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद IND vs ENG 4th Test मैच 23 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेला जायेगा, ये मैच भारत के लिए करो या मरो होने वाला है।
IND vs ENG 4th Test में क्या खेल सकते हैं बुमराह
पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।
क्योंकि इस मैच में हारने का मतलब भारतीय टीम सीरीज गंवा देगी, ऐसे में पांचवें टेस्ट का इस सीरीज से हिसाब से कुछ ख़ास मतलब नहीं रहेगा। ऐसे में भारतीय टीम के सहायक कोच ने बुमराह को लेकर के यह बताया है कि वह मैदान पर उतरेंगे या नहीं, यह फैसला अंतिम क्षणों में लिया जाएगा।
अभ्यास सत्र में अर्शदीप हुए चोटिल
अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं। दरअसल गेंदबाजी के दौरान साई सुदर्शन के एक तेज़ शॉट को रोकने के प्रयास में उन्होंने अपना हाथ चोटिल कर लिया, उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया है। अर्शदीप के गेंदबाज़ी से हटने के बाद कोच मार्ने मर्केल को गेंदबाज़ी करनी पड़ी थी।
पंत के फिट होने की पूरी उम्मीद

लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हुए पंत ने बृहस्पतिवार को अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी नहीं की लेकिन वह अपनी टीम के साथ मौजूद थे। कोच ने कहा पंत ने तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी की, वह ठीक हो रहे हैं। उनकी उंगली में समस्या आई थी लेकिन चौथे टेस्ट से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और उम्मीद है कि चौथा टेस्ट खेलेंगे।