IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब अपने अंतिम और निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा और दोस्तों, इस बार दांव सिर्फ एक मैच का नहीं, बल्कि पूरी सीरीज़ का है। भारत मैनचेस्टर टेस्ट में ड्रॉ निकालने में कामयाब रहा, जिससे सीरीज 2-1 पर आकर रुकी है। अब अगर भारत इस आखिरी मैच को जीत लेता है, तो ट्रॉफी साझा हो सकती है। लेकिन इसके लिए भारत को एक ऐसी टीम उतारनी होगी जो 20 विकेट निकालने में सक्षम हो।
क्या बुमराह खेलेंगे अंतिम टेस्ट?
सबसे बड़ा सवाल दोस्तों ये है कि क्या जसप्रीत बुमराह इस निर्णायक मुकाबले में खेलेंगे? उन्होंने अब तक सीरीज़ में करीब 120 ओवर फेंके हैं, जिसमें मैनचेस्टर टेस्ट के 33 ओवर भी शामिल हैं। हालांकि उस मैच में भारत को सिर्फ एक बार गेंदबाज़ी करनी पड़ी, फिर भी बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड को लेकर टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके चयन को लेकर एक ‘वाइल्ड कार्ड’ अप्रोच अपनाई जा सकती है और अगले 24 घंटों में इस पर अंतिम फैसला हो जाएगा।
read more: IND vs PAK 2025: दोस्ती या दुश्मनी? Asia Cup के महामुकाबले पर खतरा, IND vs PAK मैच होगा या नही?
Yashasvi Jaiswal
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) July 29, 2025
KL Rahul
Sai Sudarshan
Shubman Gill (C)
Washington Sundar
Ravindra Jadeja
Dhruv Jurel (WK)
Kuldeep Yadav
Akash Deep
Mohammad Siraj
Arshdeep Singh
Playing 11 for 5th Test 🇮🇳
कुलदीप यादव को मिल सकता है इंतजार का इनाम
दोस्तों एक और नाम जो चर्चा में है वो है कुलदीप यादव का। इस सीरीज़ में अब तक बेंच पर बैठे कुलदीप को आखिरकार मौका मिल सकता है। पिचें सूखी रही हैं और बारिश की भविष्यवाणियों के बावजूद विकेट स्पिनर्स को मदद दे सकती हैं। ऐसे में भारत एक अटैकिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरने की योजना बना रहा है। कुलदीप जैसे wrist-spinner से उम्मीद है कि वह इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

आकाश दीप की वापसी लगभग तय
Akash Deep ने अपने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया था और अब उनके वापसी की संभावना काफी प्रबल मानी जा रही है। मोहम्मद सिराज की जगह पक्की लग रही है, जबकि तीसरे पेसर के लिए मुकाबला बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच है। अनशुल कम्बोज को मैनचेस्टर में डेब्यू मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, इसलिए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
बल्लेबाज़ी में कोई बदलाव नहीं
दोस्तों बल्लेबाज़ी लाइन-अप में कोई बड़ा फेरबदल नहीं होगा। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है और बाक़ी बल्लेबाज़ी क्रम जस का तस रहने वाला है। ओपनिंग से लेकर मिडल ऑर्डर तक वही खिलाड़ी एक बार फिर अंतिम टेस्ट में भारतीय उम्मीदों का भार उठाएंगे।
ओवल में जीत ही एकमात्र रास्ता
तो दोस्तों अब भारत के पास मौका है इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का। टीम के पास लय है, आत्मविश्वास है, और अब रणनीति में आक्रामकता लाने की जरूरत है। कुलदीप यादव और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को मौका देकर टीम इंडिया न सिर्फ विपक्ष को चौंका सकती है, बल्कि मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ भी सकती है। बुमराह की वापसी अगर होती है, तो वो icing on the cake होगा।
आखिरकार, इस मुकाबले में सिर्फ गेंदबाज़ी नहीं बल्कि जज़्बा भी जीत दिलाएगा। देखते हैं दोस्तों, क्या भारत ओवल में इतिहास रचता है या इंग्लैंड एक और घरेलू सीरीज़ जीतता है। हर पल रोमांचक होने वाला है।
read more: IPL 2026: इन 7 रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को करेगी उनकी टीम रिटेन, अनसोल्ड से सुपरस्टार बनने तक का सफर