IND vs ENG 5th Test Highlights: क्रिकेट के दीवानों के लिए आज का दिन बेहद खास है। भारत ने ओवल मैदान पर इतिहास रच दिया है। जहां लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से मैच जीत लेगा, वहीं भारतीय गेंदबाज़ों ने ऐसा खेल दिखाया कि दुनिया देखती रह गई। 4 अगस्त 2025 को खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के अंतिम दिन, भारत ने इंग्लैंड को महज 6 रनों से हराकर सीरीज़ 2-2 से बराबर कर दी। और दोस्तो, इस जीत ने हर भारतीय क्रिकेट फैन का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
IND vs ENG 5th Test Highlights
अब बात करते हैं उस ज़बरदस्त पल की जब इंग्लैंड की टीम 317/4 पर थी और हर कोई मान बैठा था कि मैच उनके हाथ में है। लेकिन दोस्तो, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यही इसकी खूबसूरती है। इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने शानदार 111 रन और जो रूट ने अपने करियर का 39वां शतक जड़ते हुए 105 रन बनाए। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने किया चमत्कार
दोस्तो टीम इंडिया की वापसी की कहानी लिखी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने। सबसे पहले युवा गेंदबाज़ आकाशदीप ने हैरी ब्रूक को आउट किया और वहीं से मैच का रुख बदल गया। फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट और जैकब बेथेल को चलता किया और खेल में रोमांच चरम पर पहुंच गया।
जब दिन 4 का खेल समाप्त होने वाला था, तब इंग्लैंड को जीत के लिए ज़्यादा रन नहीं चाहिए थे, लेकिन खराब रोशनी की वजह से खेल रोकना पड़ा और यही ब्रेक भारत के लिए वरदान साबित हुआ। पांचवें दिन सिराज ने एक के बाद एक विकेट झटकते हुए इंग्लिश टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन को पवेलियन भेजकर भारत को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया।
🇮🇳 2-2 🇽🇪
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 4, 2025
Grit, passion & pure belief! #TeamIndia pull off one of their greatest Test wins on English soil!#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 5 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/AV9uphngTm pic.twitter.com/XSDZ4JJoxc
मोहम्मद सिराज बने हीरो
दोस्तो मोहम्मद सिराज ने कुल 5 विकेट लेकर एक बार फिर साबित कर दिया कि जब टीम को जरूरत होती है, वह सबसे आगे रहते हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाज़ी की। उनके इस प्रदर्शन ने हर भारतीय फैन को भावुक कर दिया।
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर लिया, जिसमें एक मुकाबला ड्रॉ रहा। दोस्तो, ये जीत सिर्फ एक मैच नहीं थी, बल्कि भारतीय जज़्बे और आत्मविश्वास की जीत थी। टीम इंडिया ने बता दिया कि चाहे हालात जैसे भी हों, वो आखिरी सांस तक लड़ते हैं।
इस ऐतिहासिक जीत पर आप क्या सोचते हैं? क्या आपको भी सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का ये प्रदर्शन जीवनभर याद रहेगा? ऐसे ही क्रिकेट की दिल छू लेने वाली कहानियों के लिए जुड़े रहिए और अपना प्यार बनाए रखिए।