होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

India vs Pakistan: रद्द हुआ WCL 2025 का दूसरा मैच, भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया माना

On: July 20, 2025 4:02 AM
Follow Us:
---Advertisement---

India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। आज इसका दूसरा मैच भारत चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच होने वाला था जो की रद्द कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर के पाकिस्तान में स्थिति आतंकी ठिकानों को तबाह किया था इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया हालांकि आगे चलकर सीजफायर हो गया।

लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है इसका असर खेलो पर साफ दिख रहा है इन दिनों लंदन में हो रहे WCL 2025 में भारत में India vs Pakistan के मैच को रद्द करने के बाद WCL ने बड़ा बयान दिया है और फैंस से माफ़ी मांगी है।

भारतीय चैंपियन के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से क्या माना .

बीती रात यानी की 19 जुलाई को भारत के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया जिसमें स्पिनर हरभजन सिंह, सुरेश रैना ऑल राउंडर यूसुफ पठान,इरफान पठान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शामिल है

India vs Pakistan

एजबेस्‍टन स्‍टेडियम की ओर से की गई पुष्टि..

एजबेस्‍टन स्‍टेडियम के एक्‍स अकाउंट से मैच रद्द होने की पुष्टि करते पोस्‍ट में लिखा गया है कि वर्ल्‍ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के आयोजकों ने India vs Pakistan के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। इस दौरान स्टेडियम बंद रहेगा। इ‍सलिए मैच देखने न आएं। सभी टिकट धारकों को पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

WCL के बाद Asia Cup भी हो सकता है रद्द

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के रद्द होने के बाद अब एशिया कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर भी संकट छाए हुए हैं।
क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ही एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को अवगत कराया था
कि एशिया कप 2025 की मीटिंग बांग्लादेश में ना कराकर कहीं दूसरी जगह कराई जाए, नक़वी इसके खिलाफ हैं।

तो अगर सब कुछ भारत के हिसाब से नहीं हुआ तो India vs Pakistan का मैच भी रद्द किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर के अभी कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है।

साउथ अफ्रीका के साथ होगा दूसरा मुकाबला

इंडिया चैंपियंस 20 जुलाई से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली थी लेकिन यह मैच रद्द हो गया है अब इंडिया चैंपियंस का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियन के साथ होगा यह मुकाबला 22 जुलाई को भारतीय समय अनुसार रात 9:00 बजे खेला जाएगा।
आपको बता दे साउथ अफ्रीका चैंपियन अपना एक मैच खेल चुकी है जिसमें उसने वेस्टइंडीज चैंपियन को बाल आउट में हराया है।

इंडिया चैंपियंस की टीम

युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, पीयूष चावला, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल।

पाकिस्‍तान चैंपियंस की टीम

मोहम्मद हफीज (कप्तान), शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, सरफराज अहमद, कामरान अकमल, आसिफ अली, आमिर यामीन, शरजील खान, सोहेल खान, सोहेल तनवीर और वहाब रियाज।

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment