IPL 2026 Retained Players List: आईपीएल 2026 को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबरें सामने आ चुकी हैं। सभी टीमों की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, पांच बड़ी ट्रेड डील्स, IPL 2026 मिनी ऑक्शन की ऑफिशियल डेट और लंबे इंतजार के बाद वापसी कर रही CLT20 लीग का शेड्यूल जारी हो चुका है। क्रिकेट फैंस के लिए यह अपडेट किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि इसमें उनके फेवरेट खिलाड़ियों और टीमों से जुड़ी अहम जानकारियां शामिल हैं।
सभी टीमों के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी
दोस्तों, आईपीएल 2026 के लिए टीमों ने अपनी रणनीति बना ली है। गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और राशिद खान जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत और रवि बिश्नोई पर भरोसा जताया है। राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और जोफ्रा आर्चर को रिटेन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन और पैट कमिंस को रिटेन किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी जैसी बड़ी टीमों ने भी अपने स्टार खिलाड़ियों को स्क्वाड में बनाए रखा है।
यह लिस्ट बताती है कि टीमें अपने कोर खिलाड़ियों पर टिके रहना चाहती हैं ताकि अगले सीजन में मजबूती के साथ उतरें।

IPL 2026 की पांच बड़ी ट्रेड कंफर्म
इस बार ट्रेड मार्केट में भी बड़ा हंगामा हुआ है। सबसे बड़ी ट्रेड में संजू सैमसन को केकेआर का कप्तान बनाया गया और उनके बदले वेंकटेश अय्यर राजस्थान चले गए। दूसरी बड़ी डील आरसीबी और एसआरएच के बीच हुई, जहां ईशान किशन को बेंगलुरु ने अपने स्क्वाड में शामिल करने की कोशिश की।
दोस्तों, तीसरी ट्रेड में ग्लेन मैक्सवेल और रचिन रविंद्रा की अदला-बदली हुई। चौथी ट्रेड में राजस्थान ने जोस बटलर को वापस लेने के लिए पूरा जोर लगाया। पांचवीं और आखिरी ट्रेड में तिलक वर्मा आरसीबी के साथ जुड़ गए जबकि मुंबई इंडियंस को बदले में दो खिलाड़ी मिले।
IPL 2026 मिनी ऑक्शन की डेट और वेन्यू
दोस्तों, मिनी ऑक्शन को लेकर भी बड़ी खबर आ चुकी है। यह मिनी ऑक्शन 15 जनवरी 2026 से मुंबई के फाइव स्टार होटल में होगा। दो दिनों तक चलने वाले इस ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema और Star Sports Network पर होगी।
शाम 3:30 बजे से 7:30 बजे तक यह ऑक्शन चलेगा। नियम साफ हैं कि इस बार RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं होगा और लगभग 70 से 80 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
There is a high possibility of the IPL 2026 Mini-Auction being scheduled in the 3rd week of December this year. pic.twitter.com/K2GZcs7Z6n
— CricFizzz (@fizzz84) September 1, 2025
CLT20 की वापसी और शेड्यूल
दोस्तों, क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि CLT20 लीग की वापसी हो रही है। यह लीग 15 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक खेले जाएगी और मुकाबले यूएई के स्टेडियम्स में होंगे।
इसमें दुनिया की 10 बड़ी लीगों की 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आईपीएल से आरसीबी, पाकिस्तान सुपर लीग से लाहौर कलंदर्स, कैरेबियन प्रीमियर लीग से अमेज़ॉन वॉरियर्स, बिग बैश लीग से होबार्ट हरिकेंस और इंग्लैंड की T20 ब्लास्ट से ग्लोवर स्टाइन शामिल होंगी।
दोस्तों, यह टूर्नामेंट दुनिया की बेस्ट टीम को खिताब दिलाने वाला है और हर मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा।
FAQs
Q1. IPL 2026 का मिनी ऑक्शन कब और कहां होगा?
IPL 2026 मिनी ऑक्शन 15 और 16 जनवरी को मुंबई में होगा।
Q2. मिनी ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema और Star Sports Network पर होगी।
Q3. CLT20 कब से शुरू होगी?
CLT20 15 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक यूएई में आयोजित होगी।
Q4. CLT20 में कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी?
आरसीबी, लाहौर कलंदर्स, अमेज़ॉन वॉरियर्स, होबार्ट हरिकेंस, ग्लोवर स्टाइन समेत 10 टीमों को इसमें जगह मिली है।