IPL 2026 Trade: क्रिकेट जगत में IPL 2026 को लेकर लगातार बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। खिलाड़ियों के ट्रेड, टीमों की रणनीति और कोचिंग बदलाव को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं आज की 8 सबसे बड़ी अपडेट्स, जो आने वाले सीज़न की तस्वीर बदल सकती हैं।
1. IPL 2026 Trade: अश्विन का ड्वेल्ड ब्रेविस पर बड़ा बयान
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ड्वेल्ड ब्रेविस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रेविस को बाकी टीमों की तुलना में थोड़े अधिक पैसे देकर अपनी टीम में शामिल किया, जबकि सोशल मीडिया पर फैली ये खबर गलत है कि दोनों के बीच कोई खास डील हुई थी। अश्विन का दावा है कि विदेशी खिलाड़ी पैसों के लिए किसी भी टीम में जा सकते हैं और अगर किसी टीम ने चेन्नई से दोगुना-तीन गुना ऑफर दिया, तो ब्रेविस तुरंत टीम बदल सकते हैं।
2. एशिया कप 2025 का स्क्वाड जल्द होगा फाइनल
BCCI 19 अगस्त को मुंबई में बैठक कर एशिया कप 2025 के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन करेगी। सूत्रों के अनुसार, 18 अगस्त को ही संभावित स्क्वाड की जानकारी सामने आ सकती है। फैंस इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी और कुछ नए नामों की संभावना जताई जा रही है।
read more: Women World Cup 2025 का शेड्यूल बदला, बेंगलुरु की जगह इस शहर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

3. चेन्नई ने संजू सैमसन का ट्रेड ऑफर ठुकराया
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले चेन्नई से रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा में से दो खिलाड़ियों की मांग की थी। लेकिन CSK केवल रविचंद्रन अश्विन और कैश देने को तैयार थी। इसी वजह से यह डील फाइनल नहीं हो पाई। अब देखना होगा कि आगे यह ट्रेड फिर से प्रपोज होता है या नहीं।
4. KKR और राजस्थान के बीच बड़ा ट्रेड
राजस्थान रॉयल्स ने KKR को भी संजू सैमसन के लिए ऑफर दिया है। इस बार मांग की गई है अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक और मयंक मार्कंडे की। कोलकाता के लिए यह डील थोड़ी आसान मानी जा रही है, क्योंकि पहले रिंकू सिंह की मांग होने पर उन्होंने मना कर दिया था।
🚨 Trade Update 🚨
— Harsh 17 (@harsh03443) August 14, 2025
Lucknow Super Giants have reportedly approached Gujarat Titans for a possible trade of Washington Sundar ahead of IPL 2026. Talks are still in early stages could be a big move if it goes through pic.twitter.com/76K1LtHHJS
5. कोलकाता के नए कोच के तौर पर संगकारा का नाम
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा ने KKR के हेड कोच बनने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने तीन साल में कम से कम दो बार टीम को ट्रॉफी जिताने का वादा किया है। राजस्थान के साथ उनकी कोचिंग में टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था।
6. निकोलस पूरन को TKR की कप्तानी
कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने निकोलस पूरन को कप्तान बना दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, KKR भी पूरन को IPL में ट्रेड करने की कोशिश कर रही है। अब देखना होगा कि पूरन भारत में टीम बदलने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।
7. ऋषभ पंत के ट्रेड पर विचार
LSG के मालिक संजीव गोयनका ऋषभ पंत को ट्रेड करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें बदले में कप्तानी करने में सक्षम और टी20 फॉर्मेट का धाकड़ खिलाड़ी मिले। अगर किसी टीम ने हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर या रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी ऑफर किए, तो पंत का ट्रेड संभव है
इन सभी खबरों से साफ है कि IPL 2026 का सीजन सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट और ट्रेड डेस्क पर भी रोमांचक होने वाला है। आने वाले दिनों में इन डील्स और बयानों से जुड़ी नई अपडेट्स सामने आती रहेंगी, जो फैंस के उत्साह को और बढ़ा देंगी।