होमक्रिकेटफुटबॉलफैंटेसीवेब स्टोरीस्पोर्ट्सवीडियोफोटोअनसुने किस्सेअन्य
---Advertisement---

IPL 2026: क्या वेंकटेश अय्यर को रिलीज़ करेगी KKR? ट्रेड, रिटेन या रीबाय पर मंथन शुरू

On: July 24, 2025 7:24 AM
Follow Us:
IPL 2026: क्या वेंकटेश अय्यर को रिलीज़ करेगी KKR? ट्रेड, रिटेन या रीबाय पर मंथन शुरू
---Advertisement---

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को भारी भरकम 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था। श्रेयस अय्यर से पहले उन्हें तरजीह दी गई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बोली युद्ध में केकेआर ने उन्हें हासिल किया। हालांकि, सीजन के दौरान उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने 11 मैचों में केवल 142 रन बनाए, औसत लगभग 20 का रहा और स्ट्राइक रेट 140 से नीचे रहा।

ऑलराउंड क्षमता का नहीं हुआ सही इस्तेमाल

वेंकटेश अय्यर की ऑलराउंड क्षमताओं का केकेआर ने इस सीजन में बिल्कुल भी लाभ नहीं उठाया। ना तो उन्हें नियमित गेंदबाजी का मौका मिला और ना ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर फैंस को उम्मीद थी कि वेंकटेश को टीम लीड करने का मौका मिलेगा। इसके बजाय टीम ने बेस प्राइस में खरीदे गए अजिंक्य रहाणे को कप्तानी दी।

IPL 2026: क्या वेंकटेश अय्यर को रिलीज़ करेगी KKR? ट्रेड, रिटेन या रीबाय पर मंथन शुरू

KKR के सामने तीन विकल्प: रिटेन, ट्रेड या रिलीज़

अब केकेआर के पास वेंकटेश अय्यर को लेकर तीन विकल्प हैं। पहला, उन्हें मौजूदा कीमत पर रिटेन करना, लेकिन इस बार गेंदबाजी का पूरा इस्तेमाल करना होगा। दूसरा विकल्प है उन्हें किसी टीम को ट्रेड कर देना रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी और एसआरएच उनमें रुचि दिखा रही हैं। हालांकि, ट्रेड में उनकी वर्तमान कीमत नहीं मिल पाएगी। तीसरा और शायद सबसे व्यावहारिक विकल्प है उन्हें रिलीज़ करना और मिनी ऑक्शन में सस्ते दाम पर वापस खरीदना।

read more: ऋषभ पंत की गंभीर चोट से टीम इंडिया को झटका, अब टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल, जानिए टीम इंडिया की स्थिति

बजट के लिहाज से सही रहेगा रीबाय प्लान

यदि केकेआर उन्हें रिलीज़ कर देती है, तो टीम का बजट काफी बढ़ जाएगा और वे उन्हें 12-15 करोड़ की रेंज में वापस खरीद सकते हैं। इससे टीम को संतुलन भी मिलेगा और वे अपनी अन्य कमजोरियों पर भी काम कर सकेंगे। हालांकि वेंकटेश अय्यर KKR के लिए एक भावनात्मक नाम हैं, लेकिन खेल और बजट रणनीति के बीच संतुलन बनाना जरूरी है।

क्या रहेगा वेंकटेश अय्यर का अगला कदम?

KKR का फैसला आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा, लेकिन मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि अगर वे रीबाय करते हैं तो वेंकटेश एक बार फिर KKR की जर्सी में नजर आ सकते हैं। आपकी राय क्या है? क्या KKR को उन्हें रिलीज़ करना चाहिए या नहीं? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं।

Pankaj Yadav

Your go-to hub for match previews, Dream11 tips, and winning GL teams! Get expert analysis, pitch reports, and fantasy predictions that actually work. Join us and turn your cricket passion into winnings!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment