Kerala Cricket League 2025 : भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने उन्हें 26.60 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इसके साथ ही वह इस लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। संजू सैमसन का बेस प्राइस 3 लाख रुपये था। कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने उन्हें रिकॉर्ड तोड़ क़ीमत पर खरीदा। इस ऑक्शन के लिए सभी टीमों को 50 लाख रुपए मिलते है, जबकि कोच्चि ने सिर्फ संजू को लेने के लिए 50 फ़ीसदी से अधिक राशि खर्च की दी।
पहली बार खेलते नजर आएंगे संजू
ऑक्शन के समय ऐसा लग रहा था कि संजू सैमसन त्रिशूर टाइटन्स टीम का हिस्सा बनने वाले है, क्यूंकि इस टीम ने सभी को पीछे छोड़कर कर संजू के लिए 20 लाख की बोली लगा दी थी।
फिर अचानक से कोच्चि की टीम ने सबको चौंकते हुए बोली बढ़ाकर 26.80 लाख रुपए लगाकर लेने में कामयाब रही, इससे पहले 2024 में जब केरल लीग का पहला सीज़न था तो संजू को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
संजू सैमसन ऑक्शन video देखे
https://x.com/KCL_t20/status/1941394898902712796?t=Jz4OL3P_LAnnJKYVkLVYAQ&s=19
अब तक ऐसा रहा है संजू T20 फॉर्मेट में प्रदर्शन
संजू सैमसन ने T20I क्रिकेट में कई बार तूफानी पारी खेली है, सैमसन ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर मध्य क्रम की बल्लेबाजी कर सकते है, संजू सैमसन ने पिछले कुछ सालों से IPL में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे है। उनके T20 प्रदर्शन की बात करे तो अब तक कुल 304 मैचों में 29.68 के औसत से 7629 रन बनाए है, जिसमें 6 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है इस दौरान इसका स्ट्राइक रेट 137.01 का रहा है
इन प्लेयर्स की भी हुई तगड़ी कमाई
सैमसन के केरल के साथी विष्णु विनोद को Kerala Cricket League 2025 मे दूसरी सबसे ऊंची बोली मिली। एरीज कोल्लम ने विष्णु विनोद को 13.8 लाख रुपये में खरीदा। केरल के लिए पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना को एलेप्पी रिपल्स ने 12.4 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।